धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार के दौरान भाटापारा में यातायात व्यवस्था

भाटापारा। धनतेरस एवं दीपवली त्यौहार के दौरान भाटापारा शहर मे सुचारू रूप से बाजार व्यवस्था के संचालन को ध्यान मे रखते हुए यातायात शाखा भाटापारा एवं थाना भाटापारा शहर के द्वारा यातायात बंदोबस तैयार किया गया है।

🔅 *सदर बाजार क्षेत्र मे बडी वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र :-*
01 समी फोटो स्टुडियो से रॉयलइंन हॉटल तक

02 आडिल अस्पताल तिराहा से गोविंग चौक तक
दिन एवं बाजार समय पर सदर बाजार क्षेत्र मे तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रख गया है। जिसमे सदर बाजार के अंतर्गत समी फोटो स्टुडियो से रायलईन हॉटल एवं आडिल अस्पताल तिराहा से गोविंद चौक तक चार पहिया वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया है। रात्रि 11.00 बजे से प्रात: 06.00 बजे तक अनिवार्य माल वाहन गाडिया प्रवेश कर बाहर जा सकती है।

🔅 *पार्किंग व्यवस्था:-*

*माल धक्का पार्किंग* :-
सिध्द बाबा एवं रेल्वे स्टेशन की ओर से आने वाले वाहनो के लिए रेल्वे स्टेशन के पास माल धक्का क्षेत्र मे पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित किया गया है।

*लोकोत्सव मैदान पार्किंग:-*
नाका नम्बर 01 एवं सिटी माल की ओर से आने वाले वाहनो के लिए लोकोत्सव मैदान को पार्किग व्यवस्था निर्धारित किया गया है।

*मंडी एरिया पार्किंग:-*
बस स्टैण्ड मंडी सूरजपुरा आदि क्षेत्र से आने वाले वाहनो के लिए मंडी प्रागण मे पार्किंग व्यवस्था निर्धारित किया गया है।

🔅 *भारी वाहन प्रवेश निषेध*

*लिमतरा से भाटापारा की ओर आने वाली भरी वाहन का डाईवर्जन* :-
लिमतरा रोहरा की ओर से आने वाले भारी वाहनो को पेंड्री मोड से डाईवर्ड कर राजाढार तिराहा पर निकालेंगे।

*बलौदाबाजार से बिलासपुर की ओर आने वाले भारी वाहन का डाईवर्जन*
:-बलौदाबाजार अर्जुनी की ओर से बिलासपुर की ओर जाने वाली वाहनो पटपर बस स्टैण्ड सेमरियाघाट की ओर से निकलेंगे

*बलौदाबाजार से लिमतरा, सिमगा, की ओर जाने वाले भारी वाहन :-*
बलौदाबाजार, पटपर बस स्टैण्ड नामा नम्बर 01 तरेंगा होते हुए लिमतरा की ओर जायेगी