पति की दीर्घायु और सौभाग्य की कामना के साथ  सुहागिनों ने रखा करवाचौथ का व्रत

भाटापारा। पति की दीर्घायु व सौभाग्य की कामना करते हुए रविवार को सुहागिनों ने करवाचौथ का व्रत रखा। इस व्रत में विवाहित महिलाएँ दिन भर अन्न जल का त्याग कर आस्था व विश्वास के साथ यह कठीन व्रत रखती हैं। सूर्योदय से चन्द्रोदय तक चलने वाले इस उपवास में सुबह सबसे पहले उठकर भगवान शिव, पार्वती, गणेश व कार्तिकेय की प्रार्थना कर नियमों का पालन करते हुए शाम के समय सभी व्रती महिलाएँ पूजा की थाली के साथ बजरंग वार्ड स्थित श्री गुरूनानक सिंधी धर्मशाला में एकत्रित हुई जहाँ श्रीमती नीलम छाबड़िया के मार्गदर्शन व संचालन व सहयोगी शीतल आर्य रेखा माधवानी द्वारा करवाचौथ की कथा का आयोजन हुआ। विगत 6 वर्षो से आयोजित इस कार्यक्रम में सोलह श्रृंगारों से सुशोभित महिलाओं हेतु सुंदर वेशभूषा,सुंदर गेटअप,सुंदर मेहंदी व थाली सजावट की प्रतियोगिता भी रखी गई इसके अन्तर्गत न्यू फेस आफ सिंधी समाज में संजना माधवानी,सिम्मी बालानी,निष्ठा सबलानी व कोमल मंधानी एवं 30 + में रोशनी किंगरानी,आरती गेहाणी,जिया सचदेव,पायल बालानी व सेजल कुकरेजा तथा 40+ में पलक सबलानी,संगीता सबलानी व कविता छाबड़िया एवं थाली सजाओ में भाव्या थारानी,पूजा आर्य,भूमि, जागृति ईदवानी व किरन सचदेव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।आयोजन में 300 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया एवं धार्मिक आस्था को बढ़ावा देने के उदेश्य से धर्म संबंधी प्रशन उत्तर भी पूछे गए।ततपश्चात महिलाओं ने घरों मे रात्रि को छलनी से चाँद को देखने के बाद पति के चेहरे को देखकर चाँद को अर्घ दिया।पतियों ने अपनी व्रती पत्नियों को पानी पिलाकर,अन्न पहला ग्रास खिलाकर उनका व्रत तोड़ा।