भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की पहल पर नगर पालिका भाटापारा को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

*शिवरतन शर्मा के प्रयास से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 02 करोड़ 80 लाख 73 हजार रूपए के 38 निर्माण कार्यों की मिली मंजूरी*

*शिवरतन शर्मा ने भेजा था निर्माण कार्यों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव*

भाटापारा। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही लगतार भाटापारा विधानसभा में उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के प्रयासों से करोड़ो के निर्माण कार्यों की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है.
इसी कड़ी में शिवरतन शर्मा की पहल से नगर पालिका भाटापारा को वित्तीय वर्ष 2024-25 में निकाय क्षेत्रांतर्गत नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से अधोसंरचना मद में 38 निर्माण कार्यों हेतु अधोसंरचना मद से स्वीकृति मिली है। इन निर्माण कार्याे के लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 02 करोड़ 80 लाख 73 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गयी है। भाजपा सरकार बनने के बाद से नगर पालिका के अब तक लगभग 10 करोड़ की राशि शिवरतन शर्मा के प्रयासों से प्राप्त हो चुकी है..
उक्त स्वीकृति के लिए उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर हो या ग्राम भाटापारा विधानसभा में भाजपा सरकार द्वारा ही विकास कार्य करवाये गए है और आगे भी विकास कार्य भाजपा सरकार द्वारा ही करवाये जाएंगे. क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर हो यह मेरी प्राथमिकता थी और है, हमारी सरकार सबका विकास सबका साथ सबके विश्वास पर ही कार्य करती है इसी का परिणाम है कि सरकार बनने के 10 माह में ही भाटापारा में चारो ओर विकास कार्य स्वीकृत हो रहे है. और आगे भी विकास कार्यो की गति चलते ही रहेगी.
*स्वीकृत कार्यो का विवरण-*
श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में फिल्टर प्लांट में शेड निर्माण कार्य 20.86 लाख, हथनी पारा वार्ड में नाका नम्बर 1 से महारानी चौक तक दोनों ओर आर सीसी नाली कवर निर्माण 9.73 लाख, महावीर वार्ड में बोधनी बाई के घर से पुराना चीर घर तक सीसी रोड 5.22 लाख, महावीर वार्ड बाघमार गुरुजी के घर से मेन रोड तक सीसी रोड 2.60 लाख, सुभाष वार्ड में एस एल आर एम सेंटर में मशीनरी स्थापना हेतु शेड निर्माण 20.86 लाख, सुभाष वार्ड एस एमआरएल सेंटर में आहाता निर्माण 10.65 लाख, सुभाष वार्ड चंदन कटारे के घर से पुरन साहू के घर तक सीसी रोड टॉप निर्माण 12.48 लाख, ईश्वरी प्रसाद धुरंधर वार्ड में डॉ निहलानी के घर से संजय शाह के घर तक आर सी सी नाली निर्माण 1.72 लाख, ईश्वरी प्रसाद धुरंधर वार्ड में पकलु साहू के घर से शिव मंदिर होकर दौपति वर्मा के घर तक सीसी रोड निर्माण 4.43 लाख, शासकीय बहुद्देश्यीय उच्च माध्य विद्यालय में खेल मैदान निर्माण 5.74 लाख, नगर पालिका कार्यालय परिसर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 15.61 लाख, परसुराम वार्ड में चार स्थानों पर सीसी रोड निर्माण 17.81 लाख, परसुराम वार्ड में तरेंगा मेन रोड से बाजपेयी के प्लाट तक आरसीसी नाली निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण 7.08 लाख, गांधी मंदिर वार्ड प्रतिमा अवस्थी के घर से रविन्द्र शर्मा के घर तक सीसी रोड निर्माण 3.94 लाख, शंकर वार्ड मल गली के पीछे सीसी रोड निर्माण 2.72 लाख, सदर वार्ड जमाद खाना गली में सीसी रोड निर्माण 5.66 लाख, संजय वार्ड में श्रीचंद जैन के घर से सोनी के घर तक आरसीसी नाली निर्माण 6.22 लाख, बलभद्र वार्ड बब्बू हॉटल से छाबड़ा के घर तक सीसी रोड निर्माण 6.28 लाख, नयागंज वार्ड कमल दलाल के घर से भानुशाली के घर तक नाली निर्माण 05.12 लाख, भगत सिंह वार्ड इस्माइल के घर से चतुर्वेदी के घर तक स्लैब निर्माण 1.52 लाख, भगत सिंह वार्ड हीरा के घर से दानी के घर तक सीसी रोड निर्माण 0.79 हजार, गुरुनानक वार्ड रेखा के घर से राजिम के घर तक सीसी रोड निर्माण 3.19 लाख, गुरुनानक वार्ड जगजीवन के घर से पार्षद के घर तक सीसी रोड 3.22 लाख, रामसागर वार्ड ओवरब्रिज से धनी राम यदु के घर तक सीसी रोड टॉप कार्य 13.67 लाख, रामसागर वार्ड बिहारी यदु के घर से हनुमान मंदिर तक रोड निर्माण 9.80 लाख, मुंसी इस्माइल वार्ड रमेश वर्मा के घर से पुलिया तक रोड़ निर्माण 4.86 लाख, सूरदास मंदिर से झरना तक रोड निर्माण 3.08 लाख, चंदेरी सेन के घर से सौरापारा तक रोड निर्माण 1.98 लाख, वीरनारायण सिंह वार्ड शिव प्रसाद के घर से द्वारिका के घर तक रोड ,नाली निर्माण 1.49 लाख, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड किराना दुकान से नायक घर तक रोड निर्माण 3.36 लाख, बजरंग वार्ड दीपक के घर से भरत के घर तक सीसीरोड टॉप कार्य 10.92 लाख, बजरंग वार्ड डॉ भृगु के घर से शेरुमल के घर तक सीसीरोड टॉप 5.77 लाख, स्टेशन वार्ड गणेश के घर मशीह के घर तक रोड एवं नाले में स्लैब निर्माण 8.75 लाख, स्टेशन वार्ड ठाकुर के घर से क्रिशचन मुक्तिधाम तक नाली एवं स्लैब निर्माण 4.71 लाख, दीनदयाल वार्ड एस एल आर एम सेंटर में ई रिक्शा चार्जिंग पॉइंट हेतु शेड निर्माण 20.86 लाख, दीनदयाल वार्ड लखन वर्मा के घर से स्कूल तक रोड निर्माण 6.59 लाख,लखन कांत के घर से कुंजराम के घर तक रोड निर्माण 2.33 लाख, टोहडीघाट इंटकवेल परिसर में आहाता निर्माण 9.11 लाख की स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है.