शिवरतन शर्मा के प्रयासों से क्षेत्र को 109.483 लाख की राशि की मिली सौगात

0 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प

भाटापारा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण (डामरीकरण कार्य) एवं मरम्मत कराये जाने के लिए उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा चार ग्रामीण क्षेत्रो के लिए 109.483 लाख की मिली स्वीकृति। जिसके तहत खराब हो चुकी पुरानी सड़कों का नवीनीकरण (डामरीकरण) कार्य कराया जायेगा। उक्त स्वकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व पंचायत मंत्री विजय शर्मा के प्रति शिवरतन शर्मा ने आभार व्यक्त किया.।

विदित है कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है तब से भाटापारा विधानसभा में शिवरतन शर्मा के प्रयासों द्वारा लगातार करोड़ो के विकास कार्यो की सौगात क्षेत्र वासियों को मिल रही है..इसी कड़ी में भाटापारा विकासखण्ड के ग्राम सेमरिया से मुख्यमार्ग तक 0.78 किलोमीटर के लिए 12.49 लाख, सूरजपुरा से मुख्यमार्ग 0.52 किलोमीटर के लिए 15.733 लाख, बोरसी से पाटन 1.80 किलोमीटर के लिए 37.45 लाख एवं सुमा से तरेंगा 2.70 किलोमीटर के लिए 43.77 लाख की राशि राज्य सरकार द्वारा शिवरतन शर्मा के प्रयासों से प्राप्त कर ली गई है, जिसकी निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर लिया जायेगा..
उक्त स्वीकृत पर चर्चा करते हुए शिवरतन शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र का विकास करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है जिसके लिए डबल इंजन की हमारी सरकार भिन्न-भिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। शिवरतन शर्मा ने बताया कि वर्ष 2000 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को आरंभ किया था। इस योजना के माध्यम से भारत के प्रत्येक गांव में पक्की सड़क बनवाई जाती है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को शहरी क्षेत्र की सड़कों से जोड़ना है। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे नागरिकों को शहरों में जाने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। शिवरतन शर्मा ने आगे बताया कि भाटापारा विधानसभा की सभी सड़को को मुख्यमार्गों से पूर्व में ही जोड़ा जा चुका है,जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में दिक्कतो का सामना नही करना पड़ता।
उक्त स्वीकृति के लिए पार्टी पदाधिकारियों सहित ग्रामीण अंचल के लोगो द्वारा उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया गया।