मनेंद्रगढ़ । बीते दिवस देशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत झगड़ा खान नगर पंचायत 17 सितंबर 2024 को नगर पंचायत झगड़ाखण्ड में स्वछता ही सेवा अभियान का शुभारंभ सीएमओ बसंत एवं समस्त जसंप्रतिनिधिगंण पी आई यू शामिल समस्त आमजन और स्वच्छता दीदियों द्वारा पंचायत कार्यालय में इकट्ठा होकर स्वच्छता की शपथ लिया। और सभी ने एक- एक पेड़ मा के नाम के तहत वृक्षारोपण कर स्वच्छ विसर्जन कुंड का आयोजन, आयोजन कर “स्वच्छता है सेवा” का संदेश घर घर तक पहुंचने का संकल्प लेकर घर-घर तक पहुंचाया गया है। इसके साथ ही साथ 18. सितंबर 2024 को निकाय क्षेत्रांगर्त समस्त स्कूलों में, इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बसंत राम इंजीनियर श्री दुबे जी मुख्य लिपिक आकाश अतुल सहित पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।