एक अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है, जो दूसरों का रास्ता रौशन करने के लिए खुद को खपाता है: शिवरतन शर्मा

भाटापारा। भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्म दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ द्वारा पेंशन संघ भवन में आयोजित समारोह में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा मुख्य आतिथ्य के रूप ने सम्मिलित हुए। समारोह में सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल-श्रीफल प्रदान कर शिवरतन शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिवरतन शर्मा ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि “एक अच्छा शिक्षक वह है, जो विद्यार्थियों को ‘संस्कार’ की ‘स्लेट’ पर..’विश्वास’ की ‘वर्णमाला’, ‘बंधुत्व’ की ‘बारहखड़ी’, ‘शालीनता’ की ‘शब्दावली’, ‘व्यवहारिकता’ के ‘वाक्य’ और ‘भाईचारे’ की ‘भाषा’ सिखाता है। “शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि शिक्षक की भूमिका कुम्हार की तरह है जो गीली मिट्टी को घड़े का आकार देता है। इसीलिए गुरुजनों का सम्मान सदैव ही यथावत रहेगा। बिना वर्ण, जाति, धर्म के भेद किये शिक्षक अपनी इस महत्ती योगदान शिक्षा के दीप को जीवन पर्यन्त प्रज्वलित कर दुनिया में प्रकाशवान बने रहें। शिवरतन शर्मा ने कहा कि शिक्षक न केवल पुस्तकी ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन जीने के लिए नई राह भी दिखाते हैं। वे निर्देश के साथ-साथ अच्छे संस्कार देते हैं और सभी को समान रूप से शिक्षा एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। गुरुजनों के मार्गदर्शन के बिना जीवन अंधकारमय हो सकता है।

शिवरतन शर्मा ने अपने संबोधन को विराम देते हुए कहा कि एक अच्छा शिक्षक मोमबत्ती की तरह होता है, जो दूसरों का रास्ता रोशन करने के लिए खुद को खपाता है।
शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ की हड्डी होते है। शिक्षक हमारे प्रेरणा के स्त्रोत है जो हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करते है। किसी भी देश और समाज मे शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सृजन और प्रलय शिक्षक की गोद मे पलते है। आज महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती, शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त शिक्षकों को सादर वंदन…नमन।
उक्त अवसर पर रघुनाथ पटेल, उमराव सिंह रात्रे, संतराम साहू, आर पी वर्मा, अशोक पंत, नंद लाल बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.।