छत्तीसगढ़ विधान सभा के मानसून सत्र समाप्त, 5 बैठकें हुई 

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधान सभा का मानसून सत्र  शुक्रवार देर शाम को समाप्त हो गया है। छत्तीसगढ़ विधान सभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
मानसून सत्र के दौरान छठवीं छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीसरे सत्र की कुल पांच बैठकें हुईं। मानसून सत्र के दौरान तीन विधेयक- अर्थात् छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक, छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी (संशोधन) विधेयक-2024 और छत्तीसगढ़ माल सेवा कर संशोधन विधेयक-2024 पारित किए गए।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मानसून सत्र के सफल संचालन के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. चरण दास महंत, सत्तारूढ़ भाजपा विधायक, विपक्ष के विधायकों और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने शीतकालीन सत्र के सफल संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को बधाई दी. ३१ घंटे 19 मिनट की कार्यवाही हुई. मानसून सत्र में पांच अशासकीय संकल्प पर चर्चा हुई, जिसमे से चार अशासकीय संकल्प को वापस ले लिया गया और एक अशासकीय संकल्प को पारित किया गया । 27 प्रश्न सभा में पूछे गए । 492तारांकित और 474अतारांकित प्रश्नो की सूचना प्राप्त हुवी । इस प्रकसर कुल 966 प्रश्नो की सुचना प्राप्त हुवी । लगभग ९६ प्रतिशत प्रश्न इस सत्र के ऑनलाइन प्राप्त हुवी ।
इस सत्र में ध्यानाकर्षण की कुल 367 सूचनाएं प्राप्त हुवी, जिनमे से 142 सूचनाएं ग्राह्य और 22 सूचनाएं शून्यकाल में प्रवर्तित की
गयी। इस सत्र में कुल 137 स्थगन की सूचनाएं प्राप्त हुवी, जिनमे से 1सुचना की ग्राह्यता पर चर्चा उपरांत वह अग्राह्य कर दी। नियम
267-क के अंतर्गत शून्यकाल की 70 सूचनाएं प्राप्त हुवी , जिनमे से 29सूचनाएं ग्राह्य हुवी। वर्त्तमान सत्र में 232 याचिकाएं माननीय सदस्यों से प्राप्त हुवी, जिनमे से 74 ग्राह्य, 49 अग्राह्य, 30 व्यपगत एवं 109 विचाराधीन रही । इस सत्र का महत्वपूर्ण
वित्तीय कार्य प्रथम अनुपूरक अनुमान, जिस पर 5 घंटे 22 मिनट चर्चा हुवी और चर्चा उपरांत अनुपूरक बजट पारित हुवा।