भाटापारा में दाल मिल व पोहा मिल एसोसिएशन द्वारा वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण किया गया

भाटापारा। बढ़ते कदम नाम सुनते ही मन में सेवा की भावना जागृत हो जाती है। ये एक ऐसी समाजिक संस्था है जिसका विस्तार छत्तीसगढ़ के साथ साथ महाराष्ट्र और उड़ीसा तक हो चुका है। संस्था 2005 से न केवल जीवित इंसानों बल्कि मृत्यु के पश्चात की भी सेवाएं, पशु पक्षियों व विक्षिप्तों की सेवा करते आ रही है क्योंकि इनका उद्देश्य है। दुआ करने से बेहतर है किसी की मदद करना। इसी कड़ी में बढ़ते कदम के संस्थापक स्व. अनिल गुरुबक्षाणी की पुण्यतिथि 14 जुलाई को श्रद्धांजलि देने हेतु संस्था की प्रेरणा एवं समाज सेवी कैलाश बालानी के सहयोग से भाटापारा में दाल मिल व पोहा मिल एसोसिएशन द्वारा वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण का कार्य सिद्धबाबा रोड स्थित वासुदेव परमानंद दाल मिल परिसर में किया गया। समाज के महेश चंदानी ने बताया कि इस अवसर पर दाल मिल एवं पोहा मिल एसोसिएशन के सदस्यों के अलावा समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, परिसर में आम, अमरूद, जामुन, नीम, आदि के लगभग 20 पौधों का रोपण कार्य किया गया एवं 900 से अधिक पौधे वितरित किए गए। पौधा रोपण के पश्चात भाई कैलाश बालानी द्वारा उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बढ़ते कदम के संस्थापक स्व. अनिल गुरुबक्षाणी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं भविष्य में सभी से वृक्षारोपण करने का आग्रह किया।