आपकी बात: विश्व कप क्रिकेट का रोमांच और भारत

0 संजीव वर्मा 
देश में इन दिनों टी-20 विश्व कप का बुखार चढ़ा हुआ है। लीग चरण का मैच खत्म हो चुका है। आज 19 जून से सुपर -8 का रोमांच शुरू होने वाला है। सुपर-8 को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-1 मेें भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बंग्लादेश की टीम है, तो ग्रुप- 2 में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड के साथ वेस्टइंडीज और अमरीका है। ऐसे में सुपर-8 के मैच बेहद रोमांचक और चौंकाने वाले हो सकते हैं। अमरीका में हो रहे इस विश्वकप में इस बार 20 टीमें  हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया था। हर ग्रुप से दो टीमें सुपर-8 में प्रवेश की है। आश्चर्य की बात यह है कि न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई। जबकि पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाली अमेरिका की टीम इस चरण में प्रवेश कर गई है। अमेरिका विश्व कप का सह मेजबान है जो आमतौर पर क्रिकेट नहीं खेलता। मगर, उसकी टीम ने सुपर-8 में प्रवेश कर सबको चौंका दिया है। कैरीबियाई देशों का समूह वेस्टइंडीज भी इस विश्व कप का मेजबान है। शुरुआती मैच न्यूयार्क के नसाउ काउंटी मैदान पर खेले गए। भारत ने तीन मैचों में लगातार जीत हासिल कर सुपर-8 में पहुंचा है। कनाडा से होने वाला आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।  भारत से हारने वाली एक टीम पाकिस्तान भी है जिसे रोमांचक मुकाबले में हमारी टीम ने 6 रन से हरा दिया। वैसे भी भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर रोमांच चरम पर होता है। पूरी दुनिया के खेल प्रेमी इस मुकाबले पर नजर गड़ाए रहते हैं। विश्व कप चाहे वनडे हो या टी-20, भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत उम्दा रहा है। केवल एक बार 2021 के टी-20 विश्व कप में हम पाकिस्तान से हार गए थे। यह मैच दुबई में हुआ था। इसके अलावा हर बार भारत ही विजेता रहा है। बहरहाल, इस बार का विश्व कप कई उलटफेर का शिकार हो रहा है। मसलन, अमेरिका जैसी नौसिखिया टीम ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हरा दिया। इसी तरह अफगानिस्तान ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड को हरा दिया। इससे कुछ मजबूत टीमों के लिए संकट खड़ा हो गया है। पाकिस्तान की किस्मत खराब थी कि वह सुपर-8 से बाहर हो गया है। अंक बंटने से अमेरिका सुपर-8 में पहुंच गया।  दक्षिण अफ्रीका भी उलटफेर का शिकार होने से बच गया। नेपाल की टीम रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार गई। आखिरी गेंद पर नेपाल को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। अगर ऐसा हो जाता तो दक्षिण अफ्रीकी टीम हार जाती। अब सुपर-8 के मैच कैरीबियाई देशों में खेले जाएंगे। जिसे हम वेस्टइंडीज के नाम से जानते हैं। जाहिर है, वहां की पिचों का मिजाज अलग होगा। अमेरिकी मैदान पर रनों के लाले पड़ गए थे, लेकिन वेस्टइंडीज में हालात अलग होंगे। भारत का सुपर-8 में पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से है। इस चरण में आस्ट्रेलिया से भी भारत को खेलना होगा जो मजबूत टीम है। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल की लड़ाई है। फाइनल 29 जून को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। भारत के लिए इस बार 17 साल के बाद खिताब जीतने का सुनहरा अवसर है। मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में गिनी चुनी टीमें बची हैं। इंग्लैंड सुपर-8 में आ गया है। अंग्रेज टीम से चौकन्ना रहना होगा। पिछले विश्व कप में इंग्लैंड ने सेमी फाइनल में भारत को बुरी तरह हराया था। विराट कोहली का प्रदर्शन चिंता की वजह है। तीन मैचों में उनके केवल पांच रन बने हैं। उनसे पारी की शुरुआत कराने का प्रयोग अब तक नाकाम रहा है। ऐसे में भारत को नई रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा। हालांकि यह कोई खास चिंता की बात नहीं है। लेकिन प्रतिद्वंदियों को कम आंकना भी बुद्धिमानी नहीं है। देशवासियों को इस टीम से बेहद उम्मीदें हैं। सभी को उस पल का इंतजार है जब टीम विश्व विजेता का ट्रॉफी उठाए।  करोड़ों भारतीयों की शुभकामनाएं टीम के साथ है।