*लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई
*बलौदाबाजार के तत्कालीन कलेक्टर के एल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को किया सस्पेंड
रायपुर। राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात बलौदाबाजार जिले के पूर्व कलेक्टर कुमार लाल चौहान और पूर्व पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम महकोनी में सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल “जैतखंभ” को तोड़ने की प्राप्त शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं करने के कारण निलंबित कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने धार्मिक स्थल को तोड़ने के संबंध में प्राप्त शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने के कारण 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी कुमार लाल चौहान का निलंबन आदेश जारी किया है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले का सतनामी समाज महकोनी गांव।
छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने बलौदाबाजार के ग्राम महकोनी में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल को तोड़े जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत पर पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करने पर 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद कुमार का निलंबन आदेश जारी कर दिया है।
दोनों अधिकारियों को अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 के नियम -3 (1) (ए) के तहत निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में कुमार लाल चौहान को मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर में संलग्न किया गया है। निलंबन अवधि में आईपीएस अधिकारी सदानंद कुमार को पुलिस मुख्यालय, रायपुर में संलग्न किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों अधिकारी जीवन निर्वाह भत्ता पाने के हकदार होंगे।
गौरतलब है कि सोमवार को बलौदाबाजार शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकारी दफ्तरों में तोड़फोड़ की गई और वाहनों में आग लगा दी गई.
इस घटना के बाद 11 जून की रात बलौदाबाजार और भाटापारा जिले के कलेक्टर और एसपी को बदल दिया गया.
2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी दीपक सोनी को बलौदाबाजार का नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है। 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और सरगुजा एसपी विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार का नया एसपी नियुक्त किया गया है।