बृजमोहन को लीड दिलाने के लिए शिवरतन शर्मा ने कमर कसी

0 भाजपा का व्यवस्थित व अनुशासित चुनाव प्रचार जारी

भाटापारा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को लीड दिलाने के लिए कमर कस ली है इसके लिए शिवरतन शर्मा के द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है बता दे की रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल में भाटापारा विधानसभा पर विशेष फोकस किए हुए हैं वह भी अब तक 6 से 7 बार भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर चुके हैं गुरुवार की रात को उनका भाटापारा शहर में लंबा चौड़ा रोड शो कार्यक्रम संपन्न हुआ इसमें काफी स्थानों पर उनके काफिले का और उनका स्वागत किया गया। वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के द्वारा लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया जा रहा है और पूरे विधानसभा में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए शिव रतन शर्मा के द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं की लगातार बैठकर ली जा रही है मंडल स्तर पर बैठकर ले जा रही है बीते दिनों को व्यापारी संघ के कार्यक्रम में शामिल होकर व्यापारियों से भी वोट देने की अपील कर चुके हैं यहां यह बताना जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी का चुनाव कार्यक्रम पूरा व्यवस्थित और उसे चल रहा है 3 में दिन शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कार्यक्रम भी ग्राम गुडेलिया में संपन्न हुआ। इसके लिए भी शिवरतन शर्मा के मार्गदर्शन में व्यापक तैयारी की गई थी और काफी संख्या में लोग सभा में पहुंचे। बता दे कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक तापमान में वृद्धि होते जा रही है भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में यह कहने में जरा भी संकोच नहीं है कि पूरे विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की तुलना में प्रचार-प्रसार सहित अन्य मामलों में काफी आगे दिखाई पड़ रही है। पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ पूरे क्षेत्र में काफी ज्यादा सक्रिय हैं उन्होंने कहा कि भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से बृजमोहन अग्रवाल अच्छी खासी लिड लेकर चुनाव जीतेंगे इसके अतिरिक्त पूरे लोकसभा में रिकार्ड मतों से बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीत रहे हैं। शिवरतन शर्मा ने पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता एवं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र की जनता से आगरा अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक मतदान करके ज्यादा से ज्यादा वोटो से बृजमोहन अग्रवाल को चुनाव में विजई बनाएं।