0 पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी दी, नक्सली सामग्री और हथियार बरामद
धमतरी। लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले बोराई थाना क्षेत्र अंतर्गत एकावरी के जंगल में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दोनों तरफ से गोलियां चली। पुलिस का पलड़ा भारी होते देख नक्सली भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हुए है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री की जप्ती की गई है।
लोकसभा चुनाव 2 सप्ताह शेष रह गये है। ऐसे समय पर नक्सलियों की सक्रियता ने पुलिस को बेचैन कर दिया है। आए दिन अलग अलग ईलाके से जंगल में नक्सलियों की जमावड़ा होने की खबर बाहर आ रही है। शुक्रवार को पुलिस तक खबर पहुंची की नक्सलियों का दल बोराई थाना क्षेत्र के एकावरी जंगल में एकत्र हो रहे हैं। इसकी खबर पाकर धमतरी डीआरजी, सीआरपीएफ 211 बटालियन, गरियाबंद डीआरजी, एसटीएफ ने एकावरी टांगरीडोंगरी के जंगल के नक्सली में घेराबंदी की। इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस की टीम नक्सलियों पर भारी पड़ गई और नक्सली मुठभेड़ स्थल से भाग गए। मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय
ने नक्सली घटना में मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा है कि एकावरी की जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। जिसमें कई नक्सली घायल हुए है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जप्त किया गया है। ज्ञात हो कि पुलिस के साथ फाईल फोटो हुई इस मुठभेड़ में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डिविजन शामिल थे।
4 थाना क्षेत्र में सक्रिय हैं नक्सली
धमतरी जिले के खल्लारी, नगरी, मेचका, बोराई थाना क्षेत्र में नक्सली ज्यादा सक्रिय है। अधिकांश ईलाका सीतानदी उदंती क्षेत्र में आता है। जहां अधिक जंगल हैं। खल्लारी मेचका थाना क्षेत्र में डिविजन कमेटी के मेंबर सत्यम गावड़े और उनके लगभग 10 साथी सक्रिय हैं। बोराई क्षेत्र में सीतानदी एरिया कमांडर रोनी उर्फ उमा सक्रिय हैं। इनके साथ 5 से 7 नक्सली साथी सक्रिय हैं। इसी आसपास ईलाके में मैनपुर एलजीएस कमांडर दीपक ध्रुव और उनके साथी घूम रहे हैं। गोबरा एलएस के रामदास जगह बदलकर इधर उधर घूम रहे हैं।