0 राज्यपाल का अभिभाषण
0 महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण सर्वोच्च प्राथमिकता
0 पी एस सी प्रकरण की होगी जांच
रायपुर। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दूसरे दिन आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण हुआ। राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों और सिद्धांतों के अनुरूप छत्तीसगढ़ में सुशासन का नया दौर प्रारंभ करने के लिए संकल्पबद्ध है। श्री हरिचंदन ने कहा कि राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित अ_ारह लाख घरों के निर्माण का निर्णय लेकर प्रदेश की जनता से किया गया वादा पूरा किया है। यह सरकार के कामकाज की ठोस शुरूआत है।
राज्यपाल ने कहा कि नई सरकार जनता से किए गए वायदों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, धान खरीदी के दो वर्षों के लंबित बोनस का भुगतान, कृषक उन्नति योजना, दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना, महतारी वंदन योजना, घर-घर निर्मल जल अभियान, रानी दुर्गावती योजना, तेंदूपत्ता संग्रहण दर साढ़े पांच हजार रूपये प्रति मानक बोरा करने, साढ़े चार हजार रूपये तक बोनस देने, चरणपादुका और अन्य सुविधाएं फिर से शुरू करने जैसे चुनाव घोषणा पत्र के मुद्दों पर समयबद्ध प्रक्रिया अपनाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसी कड़ी में रिक्त शासकीय पदों पर समयबद्ध और पारदर्शिता से भर्ती करने, पीएससी प्रकरण की जांच करने और सभी प्रमुख परीक्षाओं की प्रक्रिया यूपीएससी की तर्ज पर करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए मासिक टै्रवल एलाउंस, हर संभाग में एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस, हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के निर्माण की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।