छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे कल; एक हजार एक सौ इक्यासी उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का होगा फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-दो हजार तेईस के अंतर्गत नब्बे विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कल तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच तैंतीस जिला मुख्यालयों में होगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य में एक हजार एक सौ इक्यासी उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला दो चरणों में हुए मतदान में बीते सात नवंबर और सत्रह नवंबर को ईवीएम में बंद हुआ था। कल मतों की गिनती के साथ ही इनके परिणाम सामने आएंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि सभी      विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से सबसे पहले डाकमतों की गणना होगी। इसके बाद करीब साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सभी नब्बे विधानसभा क्षेत्रों में अब तक सभी श्रेणियों के एक लाख तीन हजार सात सौ तिरपन डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम में डाले गए मतों की प्रत्येक चरण में चौदह टेबल पर गणना होगी। वहीं, कवर्धा, पंडरिया, सारंगढ़, बिलाईगढ़, कसडोल और भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए आयोग द्वारा इक्कीस-इक्कीस टेबल की स्वीकृति दी गई है। मतगणना के दौरान उम्मीदवार किसी भी टेबल पर जाकर मतगणना को देख सकेंगें। जबकि अभ्यर्थी के अभिकर्ता सिर्फ        निर्धारित टेबल पर ही मतगणना कर निरीक्षण करेंगे।
होल्ड बाईट – रीना बाबा साहेब कंगाले (40 सेकेंड)
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना केन्द्रों में बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतणगना के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मतगणना कर्मी और माइक्रो ऑर्ब्जवर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक काउंटिंग आब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं। मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन मीडिया सेंटर और कम्युनिकेशन सेंटर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना केन्द्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां प्रत्येक स्तर पर पहचान पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना की पूरी कार्यवाही मतगणना प्रेक्षक और सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति तथा निगरानी में होगी। इस दौरान प्रत्येक चक्र की समाप्ति पर उम्मीदवार या उनके अभिकर्ता की उपस्थिति तथा प्रेक्षक के निगरानी में रैंडम आधार पर दो कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी। इसके अलावा सभी चक्रों की गणना पूरी होने पर पांच वीवीपैट का ड्रा के माध्यम से चयन कर मतों का सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना की सभी प्रक्रिया की वोडियोग्राफी होगी। मतगणना कक्ष में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, गुटखा, सिगरेट के साथ प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों की मतगणना के बाद प्रेक्षक की अनुमति से चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसके बाद निर्वाचित अभ्यर्थी को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
इस बीच, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना कक्ष के भीतर मतणगना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक केलक्युलेटर प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य के सभी तैंतीस जिला मुख्यालयों में मतों की गिनती की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी मतगणना स्थल पर प्रत्येक चक्र के बाद परिणामों की घोषणा करेंगे। सभी मतगणना केन्द्रों में मीडिया सेंटर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक चक्र के पूरा होने पर परिणाम को ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वेब आधारित एनकोर एप्लीकेशन तैयार किया है। उन्होंने बताया कि मतगणना की सटीक जानकारी और परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा आयोग की वोटर हेल्पलाइन ऐप्लीकेशन पर भी चुनाव परिणामों को देखा जा सकता है।