राज्य के शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा, निर्वाचन आयोग ने दी स्वीकृति, करीब पांच लाख अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा फायदा 

रायपुर। प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी स्वीकृति दे दी है। इस अनुमति के बाद अब राज्य के शासकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बयालीस प्रतिशत से बढ़कर छियालीस प्रतिशत हो जाएगा। इससे प्रदेश के करीब पांच लाख अधिकारियों और कर्मचारियों तथा पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा। इस संबंध में राज्य शासन जल्द ही आदेश जारी कर सकता है। राज्य सरकार ने मतदान से पहले शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के भुगतान के लिए चुनाव आयोग से इजाजत मांगी थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने महंगाई भत्ते को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था।