रायपुर जिले में आज 22 नामांकन पत्र दाखिल, 47 नामांकन आवेदन लिए गए

रायपुर/ रायपुर जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत आज सातों विधानसभा में 22 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 में 04, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 में 03, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 में 01, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 में 04, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 में 02, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 में 05, अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 में 03 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार अब तक कुल 45 नामांकन दाखिल कर दिए गए हैं।

आज गुरूवार को कुल 47 नाम निर्देशन पत्र लिए गए। इनमे धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 के लिए 05 ,रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 के लिए 05, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 के लिए 06, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 के लिए 03, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 के लिए 21, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के लिए 02 और अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 के 05 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं।
आज कुल नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी के नाम इस प्रकार हैं- धरसींवा विधानसभा में इंडियन नेशनल कांग्रेस के छाया वर्मा, निर्दलीय मनोज वर्मा, निर्दलीय रवि कुमार वर्मा, रायपुर के ग्रामीण विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के श्री मोती लाल साहू, इंडियन नेशनल कांग्रेस के पंकज शर्मा और निर्दलीय शिवजीत सिंह उर्फ राजसिंह, रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा के निर्दलीय वसीमुद्दीन, रायपुर नगर उत्तर के भारतीय जनता पार्टी की सावित्री जगत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के कुलदीप सिंह जुनेजा, निर्दलीय हिम्मत भाई पटेल, आम आदमी पार्टी के विजय गुरूबक्षाणी, रायपुर दक्षिण विधानसभा के इंडियन नेशनल कांग्रेस के महंत रामसंुदर दास, परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया की शोभा ठाकुर आरंग विधानसभा के शक्ति सेना (भारत देश) के शैलेद्र कुमार बंजारे, आम आदमी पार्टी के परमानंद जांगडे, बहुजन समाज पार्टी के संतोष मारकंडे, अभनपुर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के इन्द्र कुमार साहू और इंडियन नेशनल कांग्रेस से धनेन्द्र साहू ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।