श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन के तत्वावधान में अगले महीने 7 नवंबर को होगा “कर्तव्योत्सव” का आयोजन, बृज-वृन्दावन के वरिष्ठ विद्वान् व संस्कृति सेवियों को किया जायेगा सम्मानित

वृन्दावन। श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन के तत्वावधान में अगले महीने 7 नवंबर मंगलवार को सांयकाल 4 बजे से होटल वृन्दावन गार्डन में “कर्तव्योत्सव” का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत “श्री स्वामी हरिदास अभिनन्दन ग्रंथ” कृपा कोर का विमोचन, भक्त सम्मेलन, सम्मान समारोह तथा प्रसाद गोष्ठी (डिनर) का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने दी।

संयोजक विवेक बख्शी ने बताया कि “कर्तव्योत्सव” में श्रीबाँकेबिहारी मंदिर प्रबंध कमेटी द्वारा वर्ष 1957 में प्रकाशित “श्री स्वामी हरिदास ग्रन्थ ” का पुनः प्रकाशन किया जायेगा। कार्यकारी अध्यक्ष प्रणीत गोयल ने बताया कि करीब 66 साल बाद दूसरी बार प्रकाशित हो रहे उक्त ऐतिहासिक ग्रन्थ के प्रकाशन का सम्पूर्ण दायित्व फाउंडेशन परिवार द्वारा निर्वहन किया जा रहा है।

ग्रंथ के नवीन संसकरण के सम्पादक द्वय पदम् श्री मोहन स्वरूप भाटिया एवं इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि मंदिर प्रबंध कमेटी द्वारा अपने लगभग 80 वर्षीय कार्यकाल में अबतक सिर्फ एक ही ऐतिहासिक ग्रन्थ का प्रकाशन किया गया है और वह भी अप्राप्त है। मंदिर संबंधित सेवा – पूजा, परम्परा व सम्पतियों के प्रमाणों के अभाव में ही सभी व्यवस्थायें प्रभावित हो रहीं हैं। इसीलिए उक्त प्राचीन ग्रन्थ का द्वितीय संस्करण सेवायत परिवार की वास्तविक “वंशावली” सहित प्रकाशित किया जा रहा है, ताकि शुद्ध – सात्विक समाज की रचना हो सके।

फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष विष्णु बंशल ने बताया कि समारोह में बृज-वृन्दावन के वरिष्ठ विद्वान् व संस्कृति सेवियों को सम्मानित किया जायेगा।

फाउंडेशन के महासचिव एड.दिनेशचंद्र शर्मा, सचिव पत्रकार संतोष अग्रवाल प्रवक्ता विजय गुप्ता, का. सदस्य गण मनोज कुमार बूरेवाले, कैलाशचंद्र खंडेलवाल ने समस्त संस्कृति सेवियों से “कर्तव्योत्सव” में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।