0 टाटा हिताची भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग कारोबार के लिए विश्वस्तरीय कंस्ट्रक्शन उपकरणों की सर्वप्रमुख कम्पनी है
रायपुर। कंस्ट्रक्शन और खनन मशीनों की प्रसिद्ध और स्थापित कम्पनी टाटा हिताची ने 17 से 19 अक्टूबर तक रायपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित एक्सपो का सह प्रायोजक बन कर आइकनईक्यू एक्सपो के लिए मिल कर काम करने सहर्ष घोषणा की है।
आइकनईक्यू एक्सपो में भाग लेकर टाटा हिताची ने कंस्ट्रक्शन और खनन उद्योग को शक्तिशाली बनाने के सॉल्यूशन पेश करने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई है। आयोजन में प्रदर्शित टाटा हिताची के बैकहो लोडर, एक्सकेवेटर और अटैचमेंट उत्कृष्टता, उत्पादकता और सस्टेनेबलिटी को लेकर कम्पनी की प्रतिबद्धता की मिसाले हैं। टाटा हिताची पैवेलियन के दर्शक इस क्षेत्र की खास चुनौतियों के समाधान के लिए डिज़ाइन की गई नई मशीनें खुद देख-परख पाएंगे।
इस आयोजन से उत्साहित टाटा हिताची के जनरल मैनेजर, मार्केटिंग बी.के.आर प्रसाद ने कहा, ‘‘टाटा हिताची को आइकनईक्यू एक्सपो में भाग लेने और ग्राहकों एवं अन्य भागीदारों से मिलने की प्रसन्नता है। इसमें हमारी नवीनतम तकनीक और इनोवेशन पेश कर हम ग्राहकों की सक्षमता बढ़ा कर लक्ष्य हासिल करने और सतत विकास करने में उनकी मदद करेंगे।’’