अवनीश कुमार को बिलासपुर और कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ कलेक्टर की जिम्मेदारी,आदेश जारी

रायपुर। आईएएस अफ़सरों की पोस्टिंग की गई है। इसमें आईएएस अवनीश कुमार शरण को कलेक्टर बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया गया है। आईएएस कार्तिकेय गोयल को कलेक्टर रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है। आईएएस इफ़्फ़त आरा को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं प्रबंध संचालक मार्कफेड एवं प्रबंध संचालक नान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।