रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। चौंसठ उम्मीदवारों की इस सूची में तीन सांसदों के नाम भी शामिल हैं। इनमें भरतपुर-सोनहत विधानसभा सीट से केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, लोरमी से सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव और पत्थलगांव से सांसद गोमती साय को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को राजनांदगांव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को जांजगीर-चांपा, पद्मश्री अनुज शर्मा को धरसींवा, रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू और रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसी तरह, मनेन्द्रगढ़ से श्यामबिहारी जायसवाल, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, सामरी से उधेश्वरी पैंकरा, सीतापुर से रामकुमार टोप्पो, जशपुर से रायमुनी भगत और कुनकुरी से पूर्व सांसद विष्णुदेव साय पार्टी के प्रत्याशी होंगे। वहीं, लैलूंगा से सुनीति राठिया, रायगढ़ से ओ.पी. चौधरी, सारंगढ़ से शिवकुमारी चौहान, रामपुर से ननकीराम कंवर, कटघोरा से प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार से रामदयाल उइके, कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहले, तखतपुर से धर्मजीत सिंह, बिल्हा से धरमलाल कौशिक, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, मस्तूरी से डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी और अकलतरा से सौरभ सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इसके अलावा, सक्ती से खिलावन साहू, चन्द्रपुर से रानी संयोगिता सिंह जूदेव, जैजेपुर से कृष्णकांत चन्द्र, पामगढ़ से संतोष लहरे, बसना से संपत अग्रवाल, महासमुंद से योगेश्वर राजू सिन्हा, बिलाईगढ़ से डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े, बलौदाबाजार से टंकराम वर्मा, भाटापारा से शिवरतन शर्मा, आरंग से गुरू खुशवंत सिंह और बिंद्रानवागढ़ से गोवर्धन राम मांझी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसी तरह, कुरूद से अजय चंद्राकर, धमतरी से रंजना साहू, संजारी बालोद से राकेश यादव, गुंडरदेही से विरेन्द्र कुमार साहू, दुर्ग ग्रामीण से ललित चन्द्राकर, दुर्ग शहर से गजेन्द्र यादव, भिलाई नगर से प्रेमप्रकाश पांडेय, वैशाली नगर से रिकेश सेन, अहिवारा से डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, साजा से ईश्वर साहू और नवागढ़ से दयालदास बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा, कवर्धा से विजय शर्मा, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव से भरतलाल वर्मा, अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर से गौतम उइके, केशकाल से नीलकंठ टेकाम, कोंडागांव से लता उसेंडी, नारायणपुर से केदार कश्यप, जगदलपुर से किरण सिंहदेव, चित्रकोट से विनायक गोयल, दंतेवाड़ा से चेतराम आरामी, बीजापुर से महेश गागड़ा और कोंटा से सोयम मुका को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि भाजपा इक्कीस प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है। इसे मिलाकर अब वह नब्बे में से पच्यासी विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। पांच विधानसभा सीटें- पंडरिया, बेमेतरा, अंबिकापुर, बेलतरा और कसडोल में प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है।
इसी तरह, मनेन्द्रगढ़ से श्यामबिहारी जायसवाल, बैकुंठपुर से भैयालाल राजवाड़े, सामरी से उधेश्वरी पैंकरा, सीतापुर से रामकुमार टोप्पो, जशपुर से रायमुनी भगत और कुनकुरी से पूर्व सांसद विष्णुदेव साय पार्टी के प्रत्याशी होंगे। वहीं, लैलूंगा से सुनीति राठिया, रायगढ़ से ओ.पी. चौधरी, सारंगढ़ से शिवकुमारी चौहान, रामपुर से ननकीराम कंवर, कटघोरा से प्रेमचंद पटेल, पाली-तानाखार से रामदयाल उइके, कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, मुंगेली से पुन्नूलाल मोहले, तखतपुर से धर्मजीत सिंह, बिल्हा से धरमलाल कौशिक, बिलासपुर से अमर अग्रवाल, मस्तूरी से डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी और अकलतरा से सौरभ सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इसके अलावा, सक्ती से खिलावन साहू, चन्द्रपुर से रानी संयोगिता सिंह जूदेव, जैजेपुर से कृष्णकांत चन्द्र, पामगढ़ से संतोष लहरे, बसना से संपत अग्रवाल, महासमुंद से योगेश्वर राजू सिन्हा, बिलाईगढ़ से डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े, बलौदाबाजार से टंकराम वर्मा, भाटापारा से शिवरतन शर्मा, आरंग से गुरू खुशवंत सिंह और बिंद्रानवागढ़ से गोवर्धन राम मांझी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसी तरह, कुरूद से अजय चंद्राकर, धमतरी से रंजना साहू, संजारी बालोद से राकेश यादव, गुंडरदेही से विरेन्द्र कुमार साहू, दुर्ग ग्रामीण से ललित चन्द्राकर, दुर्ग शहर से गजेन्द्र यादव, भिलाई नगर से प्रेमप्रकाश पांडेय, वैशाली नगर से रिकेश सेन, अहिवारा से डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, साजा से ईश्वर साहू और नवागढ़ से दयालदास बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा, कवर्धा से विजय शर्मा, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव से भरतलाल वर्मा, अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर से गौतम उइके, केशकाल से नीलकंठ टेकाम, कोंडागांव से लता उसेंडी, नारायणपुर से केदार कश्यप, जगदलपुर से किरण सिंहदेव, चित्रकोट से विनायक गोयल, दंतेवाड़ा से चेतराम आरामी, बीजापुर से महेश गागड़ा और कोंटा से सोयम मुका को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि भाजपा इक्कीस प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है। इसे मिलाकर अब वह नब्बे में से पच्यासी विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। पांच विधानसभा सीटें- पंडरिया, बेमेतरा, अंबिकापुर, बेलतरा और कसडोल में प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है।