0 नगरनार स्थित इस्पात संयंत्र का लोकार्पण
जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ का दौरा कर बस्तर की जनता को 27 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने बस्तर जिले के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के इस्पात संयंत्र का लोकार्पण किया। यह संयंत्र 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यह ग्रीनफील्ड परियोजना का संयंत्र है, जहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा। इस संयंत्र और इससे जुड़े सहयोगी उद्योगों में हजारों की संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी आएगी। इस दौरान जगदलपुर की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां विकसित इस्पात उद्योग यहां के 55,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देंगे। यहां और इस्पात उद्योग स्थापित किए जाने हैं, जिससे एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। आने वाले वर्षों में देशभर से युवा रोजगार के लिए बस्तर आएंगे। बस्तर रोजगार का हब बनेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल देश को लूटा है, विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया। उन्होंने ‘लोकतंत्र’ को ‘लूटतंत्र’ और ‘प्रजातंत्र’ को ‘परिवारतंत्र’ बना दिया है। उन्होंने कहा, विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब देश के राज्य, जिले और गांव विकसित होंगे। इसे सुनिश्चित करने के लिए भौतिक, डिजिटल और सामाजिक बुनियादी ढांचा भविष्य की जरूरतों के अनुरूप होना चाहिए। यही कारण है कि हमारी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया है।