संकल्प शिविर में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा- भाटापारा में इस बार कांग्रेस की जीत तय

 

भाटापारा। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र का कांग्रेस के संकल्प शिविर का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज प्रमुख रूप से शामिल हुए। उपस्थित कांग्रेस के लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया और सभी लोगों को शपथ दिलाई। मौके पर उन्होंने कांग्रेस के लोगों से कहा कि 5 वर्षों में कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों नीति रीती को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी लोगों को मिलकर ईमानदारी से चुनाव का कार्य करना है और हर हाल में भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को जिताना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से 52 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है पर टिकट किसी एक ही व्यक्ति को मिलेगी तो इस बार विधानसभा चुनाव में बचे 51 लोगों सहित बूथ कमेटियों तथा कांग्रेस के सभी लोगों को जो कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होगा उसके लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जैसे-तैसे चल गया है पर इस बार यह सब नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र है। यह इस बात का सबूत है कि 52 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन दिया है। बघेल ने कहा कि जब वे लोग हेलीकॉप्टर से उतरकर सभा स्थल की ओर आ रहे थे तो रास्ते भर पोस्टर बैनर लगे हुए थे तब मैं गाड़ी में बैठे अपने साथियों से कहा भी की सब तो यही दिखाई दे रहे हैं मंडी प्रांगण में कौन होगा और यहां आकर देख तो मंडी प्रांगण आप लोगों से खचाखच भरा हुआ था। यह इस बात का संकेत है कि भाटापारा से कांग्रेस का विधायक बनना तय है।

भूपेश बघेल ने कहा कि जनता का पूरा आशीर्वाद कांग्रेस की सरकार के साथ है। इस बार भी हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र के मोदी सरकार को जम कर आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ भेदभावपूर्ण कार्रवाई कर रही है। शिविर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने भी कांग्रेस जनों को संबोधित किया और कहा कि इस बार पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और भाटापारा से भी कांग्रेस का विधायक निश्चित बनेगा। आप सबको मिलकर कार्य करना होगा। बाद में चलते-चलते मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के एक-दो सवालों का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा कि भाटापारा विधानसभा में कांग्रेस के अंदर गुटबाजी है तो इस पर उन्होंने कहा कि जब खाना खाते हैं तो कभी-कभी चावल गिर जाता है वैसे ही भाटापारा हो गया है, लेकिन इस बार भाटापारा पक्का जीतेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का स्वागत कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं अन्य नेताओं ने किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश अग्रवाल, सुशील शर्मा, गणेश सिंह ध्रुव, राधेश्याम शर्मा, सुनील महेश्वरी, अमित शर्मा, विनोद अग्रवाल, अरुण ताम्रकार, सरिता ठाकुर, नरेंद्र भूषणिया, कमल ठाकुर, त्रिलोक सलूजा, सुनील गुप्ता, बृज किशोर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।