राधेश्याम शर्मा ने कांग्रेस के पक्ष में बनाया अच्छा माहौल: गौरी भृगु

 

भाटापारा। पूर्व छात्र संघ नेता एवं समाजसेवी राधेश्याम शर्मा ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया। उपरोक्त बातें महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष गौरी भृगु ने कही है। गौरी भृगु ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के भाटापारा आगमन पर राधेश्याम शर्मा ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से जुलूस निकालकर कांग्रेस भवन पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में काफी माहौल बनाया है और उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का जोरदार स्वागत किया। उधर राधेश्याम शर्मा ने कांग्रेस की टिकट की मांग करते हुए अपना आवेदन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को दिया है। बाद में इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए राधेश्याम शर्मा ने कहा कि इस बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किस सुखी है जबकि विरोधी पार्टी भारतीय जनता पार्टी काफी दुखी है। उन्होंने कहां की समर्थन मूल्य धान की खरीदी की मात्रा सरकार ने 15 क्विंटल से बढ़कर 20 क्विंटल कर दी है और समर्थन मूल्य भी लगभग 2800 रुपया कर दिया है इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार हर वर्ग के लिए बेहतर कार्य कर रही है शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोलने का जो निर्णय भूपेश बघेल की सरकार ने लिया है उसका लोगों को बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है। राधेश्याम शर्मा ने कहा कि उन्होंने भी कांग्रेस से अपनी दावेदारी करते हुए टिकट हेतु अपना आवेदन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल को दिया है और यदि कांग्रेस उन्हें प्रत्याशी बनती है तो वे चुनाव जीतकर भाटापारा की सीट को कांग्रेस की झोली में डालेंगे। जमाने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों श्रमिकों तथा व्यापारी वर्गों के लिए काम करके दिखाया है आज हर वर्ग के लोग भूपेश बघेल की सरकार से खुश हैं।