रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करने की अपील की है। सीएम ने संदेश जारी कर कहा है कि आपसे एक अपील और एक वादा चाहता हूँ..
इस बार स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करें। जब कोई बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी, तो दूर गाँव की एक और बहन के चेहरे पर मुस्कान खिल उठेगी।
सुनिए मुख्यमंत्री की अपील
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1693992890891206996?s=46&t=JW15ic8uWOIiUF0f17jkfA