भाटापारा। मंडी अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के पास कॉंग्रेस भवन पहुँच कर भाटापारा विधान सभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी हेतु आवेदन पत्र पार्टी के निर्देशानुसार जमा कर दिया है।
मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया की पार्टी का टिकट मंगाने का अधिकार सभी कार्यकर्ता को है एक ज़मीनी कॉंग्रेस कार्यकर्ता के हेसियत से मैंने भी अपना आवेदन जमा किया है,पूरे विधान सभा क्षैत्र में ३३ साल कॉंग्रेस पार्टी के निर्देशों के अनुरूप लगातार एक निष्ठा से कार्य करने के बाद आज जब पूरे क्षैत्र में जान पहचान एक संघर्षशील किसान नेता के रूप में तथा मंडी अध्यक्ष के रूप में करोड़ों रुपया की लागत से गाँव गाँव में किसान कुटीर,किसान भवन,सड़क निर्माण,खाद गोदाम निर्माण का कार्य करने के बाद पहलीबार कॉंग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने आवेदन किया हूँ। मैं इस्थानीय निवासी होने के साथ छत्तीसगढ़िया किसान हूँ और कॉंग्रेस पार्टी के लिये सदैव समर्पित रहा हूँ।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन कल्याणकारी योजनाओ को पूरे क्षैत्र में धरातल पर लागू कराने और जन जन को लाभ पहुँचाने का पूरा प्रयास किया हूँ आगे भी करता रहूँगा,पार्टी का टिकट मिलने पर कॉंग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित कर क्षैत्र में कॉंग्रेस का परचम लहरायेगा,एक संघर्षशील छत्तीसगढ़िया पहली बार चुनाव लड़ेगा और सभी के सहयोग से चुनाव जीतेगा। पहली बार सुशील शर्मा ने खुलकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।साथ में ईस्वर सिंह ठाकुर,राजेंद्र वर्मा,सचिन शर्मा,विनोद यदुअल्ताफ़ ख़ान,टेकराम ठीमर,नकुल ध्रुव,मोहन साहू,दीपक साहू,डोमार साहू,नकुल वर्मा चेतन ठीमर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।