युवाओं से भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा: अगली वैकेंसी छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए निकलेगी, 12 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का आश्वासन 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की कि अगली वैकेंसी छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए निकलेगी। उन्होंने युवाओं से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान इंडोर स्टेडियम में एक युवक की मांग पर यह घोषणा की। वह युवक ने कहा कि 2013 से छत्तीसगढ़ी में एमए हो रहा है, 1500 विद्यार्थी पढ़कर निकल गए लेकिन रोजगार नहीं मिला है, वैकेंसी निकालें।

वहीं, मानेश कुमार सिन्हा ने 12 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग कि इस पर मुख्यमंत्री ने भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने का आश्वासन दिया।