श्री महाकाल की पालकी यात्रा आज, हो रही विशेष पूजा-अर्चना

 

भाटापारा।  आज सावन का पहला सोमवार है। इस मौके पर श्री महाकाल की पालकी निकलेगी। अपरान्ह 4 बजे मंदिर प्रांगण से निकलने जा रही यह पालकी यात्रा नगर के अहम हिस्से का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।

श्री महाकाल मंदिर पालिका प्रांगण में सावन के महीने पर विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। नित नए श्रृंगार और स्वरूप का दर्शन भक्त कर रहे हैं। नया स्वरूप भक्तों को खूब भा रहा है।

निकलेगी पालकी यात्रा

श्री महाकाल मंदिर में प्रातः विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। इस अवसर को स्मरणीय बनाने के लिए मंदिर समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। अपरान्ह 4 बजे श्री महाकाल की पालकी यात्रा निकलेगी। हाई स्कूल से होती हुई यह यात्रा आजाद चौक से गोविंद चौक पहुंचेगी। यहां से यह श्री अखंड राम नाम सप्ताह मंडप पहुंचेगी। जहां पर पूजन का आयोजन होगा। इसके पश्चात पालकी यात्रा जय श्री मेडिकल होती हुई फव्वारा चौक पहुंचेगी। यहां से वापस मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। जहां पालकी यात्रा का समापन होगा। उक्त जानकारी मंदिर समिति के सेवक राजेश यादव ने दी है।