0 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान नई मंडी निर्माण की घोषणा की थी
भाटापारा। भाटापारा को मिली बड़ी सौगात मुख्यमंत्री ने जो अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 15 मई को भाटापारा क्षेत्र में भाटापारा में सर्व सुविधा युक्त मंडी बनाए जाने की घोषणा की थी उसका क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है। बता दें कि इसके लिए वर्तमान कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सुशील शर्मा भी लगातार प्रयासरत थे। भाटापारा में सर्व सुविधा युक्त नई कृषि उपज मंडी के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। के लिए फयदा
छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त सचिव केसी पैकरा कृषि विकास एवं कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है राजपत्र में इसके प्रकाशन की तिथि से उपमंडी प्रांगण घोषित कर दी गई है। स्थान में ग्राम कोरापात पटवारी हल्का नंबर 14 राजस्व निरीक्षक मंडल खोखले तहसील भाटापारा जिला बलौदा बाजार भाटापारा में स्थित खसरा क्रमांक 42 सड़क के दक्षिणी भाग खसरा क्रमांक 40 44 45 46 47 सड़क के दक्षिण भाग खसरा क्रमांक 62 सड़क के दक्षिण भाग एवं खसरा क्रमांक 63 सड़क के दक्षिण भाग रखवा लगभग 14 .180 हेक्टेयर भूमि का क्षेत्र निर्धारित किया गया है। अधिसूचना पत्र में सभी चीजों का उल्लेख कर दिया गया है। बता दें कि सुशील शर्मा ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के दिन ही हटा पारा में नई कृषि उपज मंडी निर्माण कराने की घोषणा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के मंच से की थी। बता देना जरूरी है कि वर्तमान भाटापारा कृषि उपज मंडी का सन 1964 में निर्माण हुआ था । अब 57 साल के बाद नई कृषि उपज मंडी की परिकल्पना सार्थक होने जा रही है। भाटापारा कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने नई मंडी के लिए अधिसूचना जारी होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन सहित मंडी समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नई मंडी की भाटापारा को बेहद आवश्यकता थी जो कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने पूरी की है जितनी जल्दी हो सकेगा इसके कार्य को आगे बढ़ाते हुए भूमि पूजन कराने की प्रक्रिया की जाएगी।