लोकल ट्रेनों का भाड़ा पुराना ही रखे जाने की मांग,अभी लिया जा रहा है एक्सप्रेस ट्रेनों का भाड़ा

 

0 वंदे भारत सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव दिए जाने की मांग

0 सीनियर सिटीजन व अधिमान्य पत्रकारों को मिलने वाली रेल छूट को प्रारंभ किए जाने की मांग

भाटापारा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई अर्थात शुक्रवार यानी कि आज रायपुर आ रहे है। वैसे तो वे कई बड़ी योजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। परंतु क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव और छोटे-छोटे रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों ने एक बार फिर से लोकल ट्रेन के भाड़े को लेकर सवाल उठाया है और कहा है कि लोकल ट्रेन का भाड़ा जो पुराना था वही रखा जाए वर्तमान में लोकल ट्रेन का भाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के भाड़े के बराबर लिया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से लोकल ट्रेनों में चढ़कर दूसरे स्टेशनों के लिए यात्रा करना पड़ता है उससे लोगों को भारी आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है इसके अतिरिक्त भी रेलवे से जुड़ी जो सुविधाएं पहले और जो छूट पहले लोगों को मिला करती थी उसे भी पुनः शुरू करने की मांग लोगों ने की है मसलन सीनियर सिटीजन को मिलने वाली रेल टिकट में जो छूट मिला करती थी वह बंद है उसे लागू करने की मांग पहले भी कई बार सीनियर सिटीजन के लोगों के द्वारा की जा चुकी है और अभी एक बार फिर से उस बात को लोगों ने दोहराते हुए छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री से उम्मीद जताई है कि वह छूट को प्रारंभ करने की घोषणा करेंगे। इसके अतिरिक्त देश के अधिमान्य पत्रकारों को रेलवे में जो छूट मिला करती थी वह भी बंद है जिसे भी चालू करने की मांग अधिमान्य पत्रकारों ने की है। मामले में अधिमान्य पत्रकारों का कहना है कि उन्हें भी खबरों के संकलन के लिए यहां-वहां यात्रा करनी पड़ती है परंतु वर्तमान में उन्हें पूरा भाड़ा देना पड़ता है इसलिए इससे सुविधा और इस छूट को तुरंत चालू किया जाना चाहिए। साथ ही लोगों ने रेलवे में जो अन्य सुविधाएं बंद उन्हें भी पुनः चालू करने की मांग की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं यद्यपि यह मांग उनके सामने बहुत छोटी है परंतु इससे सीधे छोटे लोगों को लाभ पहुंचेगा वर्तमान में छोटे लोग बहुत ज्यादा परेशान है। इसके अतिरिक्त भाटापारा रेलवे स्टेशन में अनेक एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज आज भी नहीं है स्टॉपेज दिए जाने की मांग भी लोगों ने की है बीते सात आठ वर्षो मे एक भी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज भाटापारा में नहीं दिया गया है।

भाटापारा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज दिए जाने की मांग

भाटापारा क्षेत्र के नागरिकों एवं यात्रियों ने देश के प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उनसे यह उम्मीद की है और मांग की है कि भाटापारा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाए। बता दें कि भाटापारा एक बड़ा नगर है तथा प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र है भाटापारा रेलवे स्टेशन के आसपास कई बड़े सीमेंट संयंत्र हैं इन सब बातों को देखते हुए भाटापारा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाना महत्वपूर्ण होगा और इस ट्रेन को यात्रियों की संख्या पर मिलेगी।