ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 5 आरोपी गिरफ्तार, 13 मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम, चेक बुक जप्त

0 महादेव सट्टा एप के लोटस 365 बुक 46 नाम के दो पैनलों का 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हो रहा था संचालन, दुर्ग पुलिस ने छापामार किया ध्वस्त

भिलाई। भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड से लगे 32 एकड़ में ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। यहां लोटस 365 बुक 46 नाम के संचालित हो रहे दो पैनल को ध्वस्त किया गया है। छापे मार कार्यवाही में विभिन्न बैंक के ऐसे खातों का रिकार्ड जब्त हुआ है जिनमें दांव पर लगे सट्टे के रुपयों का ट्रांजैक्शन किया जा रहा था। पुलिस ने 5 आरोपियों से 1 लैपटॉप, 13 मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेक बुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई में महादेव बुक से जुड़े अन्य कई मोबाइल नंबरों का भी रिकार्ड पुलिस को मिला है जिससे आगे और खुलासे होंगे तथा इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों का पर्दाफाश होगा।
एसपी दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी अमित कुमार राजभर पिता रामेश्वर प्रसाद राजभर (23 वर्ष) निवासी आदर्श नगर केम्प-1, विशाल कुमार राय पिता भीषम कुमार राय (19 वर्ष) निवासी केम्प-1 संग्राम चौक, गुड्डू राजा पिता महेश यादव (22 वर्ष) निवासी नंदिनी रोड सुभाष नगर शिव मंदिर के पास पावर हाऊस भिलाई, दीपक साव पिता राजू साव (22 वर्ष) निवासी सुभाष नगर खेल मैदान के पास भिलाई, सुनील सिंह पिता सुमेर सिंह (30 वर्ष) निवासी ईडब्ल्यूएस 378 हाउसिंग बोर्ड जामुल को गिरफ्तार किया है।
आज पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 6 में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि दुर्ग जिले में महादेव एप आनलाईन सट्टा चलाने की सूचना मिलने पर आईडी ऐप के माध्यम से आनलाईन सट्टे का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। एण्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना जामुल की संयुक्त टीम ने महादेव ऐप से जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में साक्ष्य एकत्रित कर प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक याकूब मेनन के नेतृत्व में फौजी नगर 32 एकड़ पर एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑनलाईन सट्टा लोटस 365-46 ब्रांच के पैनल लोटस 365 इन और लोटस 365 विन का संचालन कर रहे 5 अरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ कर इस कारोबार में लिप्त कई लोगों का डाटा और बहीखाता मिला है। अग्रिम कार्रवाई थाना जामुल से की जा रही है।