दीपोत्सव की तरह मनाया जाएगा शाला प्रवेशोत्सव: हमर सपना, हमर स्कूल, हमर लईका होगा स्लोगन

 

0 पहले दिन से ही पढ़ाई पर फोकस, सीएसी , प्राचार्य , प्रधानपाठकों की बैठक में बीईओ ने दिए निर्देश

पाटन। आगामी नया शिक्षा सत्र 2023–24 प्रारम्भ होने वाला है ऐसे में शाला खुलने के पूर्व तैयारी को लेकर विगत दिवस विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाटन श्री टी.आर .जगदल्ले द्वारा पूरे विकासखण्ड के संकुल शैक्षिक समन्वयक , प्राचार्य एवम प्रधानपाठकों की आवश्यक बैठक विगत दिनों शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सेजस पाटन में आहूत की गई । विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर .जगदल्ले ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव को पिछले वर्ष की भांति ” शिक्षावली समारोह के रूप में मनाया जाएगा । दीपोत्सव के तर्ज में प्रत्येक विद्यालय में शिक्षा दीप जलाकर पटाखा फोड़कर नए शिक्षा सत्र का स्वागत किया जाएगा एवम नवप्रवेशी बच्चों का आरती उतारकर , तिलक लगाकर , मिठाई खिलाकर , निःशुल्क पाठ्यपुस्तक , गणवेश , सायकल वितरण कर स्वागत किया जाएगा, पूरे स्कूल एवम गांव में शाम को प्रत्येक घर के सामने कम से कम 5 दीपक जलाने आह्वान किया जाएगा । माननीय मुख्यमंत्री जी एवम शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन अनिवार्य रूप के करने , जनप्रतिनिधियों , शाला प्रबंधन समिति , पालकों , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , नवयुवक मंडल , महिला मंडली सभी को विशेष रूप से आमंत्रित किये जाने निर्देशित किया । इसके अलावा प्रमुख सचिव द्वारा शाला प्रवेशोत्सव के अंतर्गत 10 दिन तक क्या क्या कार्यक्रम आयोजित करना है उसके बारे में बताया गया । प्रथम दिवस से ही पढ़ाई पर विशेष रूप से फोकस करने , शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने , नवप्रवेशी बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन ,मध्यान्ह भोजन का सुचारू ढंग से संचालन , प्रारम्भ से ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने , मुख्यमंत्री जतन योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्य की प्रगति रिपोर्ट देने , शिक्षक उपस्थिति प्रतिमाह निर्धारित तिथि में जमा करने , तथा संकुल प्रभारी एवम संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा मॉनिटरिंग पर जोर देने कहा गया, प्रधानपाठकों को अपने विद्यालय को स्मार्ट विद्यालय बनाने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने कहा गया । बीआरसी श्री खिलावन चोपड़िया ने शाला खुलने के पूर्व शाला परिसर की साफ सफाई , मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा योजना अंतर्गत आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा एवम क्रियान्वयन सुनिश्चित करने , शिक्षक दर्पण निर्माण , शिक्षक डायरी संधारण नियमित रूप से करने सुघ्घर पढ़वइया , एफएलएन पर विशेष रूप से कार्य करने सहित विभिन्न अकादमिक बिंदुओं पर चर्चा किया गया । बैठक में प्रमुख रूप से प्राचार्य ए.मसीह , जी.एन.पांडे , एम.बी .बंजारे , वाई.आर.बंजारे , देशकर सहित प्राचार्य गण , संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा , जैनेंद्र गंजीर , खिलेश वर्मा , कौशल टिकरिहा , संतोष शर्मा , मिश्री लाल सोनवानी , बद्री चंद्राकर , राजेश वर्मा , वेदनारायण चंद्राकर , सुशील सूर्यवंशी , राकेश सोनी , रोशन देशमुख , नवीन देशलहरे , अनेश्वर चंद्राकर , कुशल किशोर निर्मलकर , महेंद्र बहादुर , महेंद्र वर्मा , राजेश पाल , मुकेश साहू , हुमेन्द्र देवांगन , सहित संकुल शैक्षिक समन्वयक , प्रधानपाठक गण उपस्थित रहे ।