मनेन्द्रगढ़ । जिला मुख्यालय के केंद्रीय विद्यालय झगराखांड मे भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में 9 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पंचायती राज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित शुक्ला, उप सचिव संजय कुमार , एमसीबी जिला के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ,पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एसडीएम अभिषेक कुमार क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसईसीएल हसदेव क्षेत्र संजय कुमार मिश्रा, पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़ श्याम बिहारी जयसवाल, पूर्व विधायक भरतपुर चंपा देवी पावले ,एमसीबी जिलाध्यक्ष भाजपा अनिल केसरवानी , संगठन प्रभारी श्रीमती उधेश्वरी पैकरा, , कोरबा लोक सभा प्रभारी एवं पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व लोकसभा प्रवास प्रभारी मोती लाल साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी नवल्नेश ठोकने, मनेन्द्रगढ़ विधान सभा के प्रभारी मनोज शर्मा एवं कलेक्टर हसदैव एरिया के जीएम संजय मिश्रा एवं भाजपा के जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह, दृगपाल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव , जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, राम लखन सिंह, मुकेश जायसवाल, संजय सिंह, अञु उर्मलिया, बबीता सिंह, अलका गांधी, जया कर, प्रवीन सिंह, मीरा यादव , मनेन्द्रगढ़ मंडल के अध्यक्ष आलोक जायसवाल, विनोद गुप्ता, महामंत्री विवेक अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, संतोष गुप्ता, महेंद्र पाल सिंह , सोशल मीडिया के चंदन सिंह, प्रहलाद, दीपक देवांगन सहित काफी संख्या में लोग सामूहिक योगाभ्यास किया।
इस वर्ष ,एक विश्व एक स्वास्थ्य, की थीम पर आधारित हर घर आंगन योग के संदेश के साथ योग दिवस मनाया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के अवसर पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे प्राचीन संस्कृति और परंपरा का हिस्सा रहा है आज बच्चे, युवा, बुजुर्ग, माताएं और बहनें सभी योग कर रहे हैं योग के नियमित अभ्यास से तनाव से राहत मिलती है योग से मानसिक एवं शारीरिक रोग विकारों से मुक्ति मिलती है मन शांत रहता है योग से पाचन संबंधी समस्या खराब रक्त परिसंचरण तंत्र स्वास्थ्य क्रिया नींद चक्र मस्तिष्क कार्यप्रणाली और प्रतिरक्षा में सुधार करता है और एक संपूर्ण शारीरिक मुद्रा देता है ईश्वर का ध्यान कर पूरे मनोयोग से योग साधना करने से व्यक्ति का अनंत ऊर्जा से साक्षात्कार होता है मंत्री गिरिराज सिंह ने योग के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन केंद्रीय विद्यालय समिति के एसईसीएल प्रबंधन ,पत्रकारों एवं उपस्थित नागरिकों को बधाई दी है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि योग को आत्मसात कर जीवन में खुशहाली लावे’!
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झगराखांड सेन्ट्रल स्कूल में आयोजित सामूहिक योग शिविर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हुए शामिल
