0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
मनेन्द्रगढ़। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर की प्रमुख पूनम मिश्रा के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र के द्वारा 21 जून 2023 को विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर मनेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 16 में स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं हेतु स्कूल बैग, पानी की बोतल एवं लंच पैकेट का वितरण किया गया, उक्त कार्यक्रम निकट में ही स्थित खान बचाव केंद्र के प्रशिक्षण हॉल में किया गया l तदोपरांत जागृति महिला समिति के सदस्यों के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को योग की विभिन्न क्रियाओं को बड़े ही सहज और सरल अंदाज में सिखाया गया l सभी छात्र छात्राओं को अपने दैनिक जीवन में नियमित रूप से योग करने की सलाह दी गई ताकि वह स्वस्थ , खुश एवं तनाव मुक्त रहने की कला सीख सकें l आयोजित समारोह में श्रीमती कांति शर्मा , श्रीमती वैशाली रुकमांगद, श्रीमती उषा शर्मा, श्रीमती अर्चना साहू,श्रीमती पुष्पा सिन्हा, श्रीमती डॉक्टर सरोज बाला बिश्नोई, श्रीमती मीनू सिन्हा, डॉ रश्मि तिवारी, श्रीमती अंकिता मिश्रा आदि सक्रिय सदस्याएं उपस्थित रहे l छोटे छोटे छात्र व छात्राएं अपने स्कूल की सामग्री पाकर एवं योग कला की जानकारी ग्रहण कर बेहद खुश और प्रफुल्लित नजर आ रहे थे lकरे योग : रहे निरोग का नारा देते हुये रंभा मिश्रा , अध्यक्ष :जागृति महिला समिति हसदेव क्षेत्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है.