भाटापारा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यों को लेकर भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर एवं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव की 11 जून को दोपहर 4 बजे नगर के लोकोत्सब मैदान में विशाल आम सभा आयोजित की गई है।
विधायक शिवरतन शर्मा ने कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि उक्त सभा में क्षेत्रीय सांसद सुनील सोनी एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा रायपुर के विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
शर्मा ने आगे बताया कि संगठन के शिल्पकार भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रदेश भा ज पा के प्रभारी का पहली बार भाटापारा नगर में आगमन हो रहा है उनकी आम सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता जुटे हुए है।
शर्मा ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों से भी आम सभा में उपस्थित रहने की अपील की है। जिला पंचायत की सभापति श्रीमती कविता कुमलेश देवांगन अपने निवास गुरुकुल के सामने ओम माथुर सहित प्रदेश के भाजपा नेताओं का स्वागत करेंगी।