महामाया धान भाटापारा कृषि उपज मंडी में अपने उच्चतम मूल्य पर बिका, किसानों के बीच खुशी का वातावरण

भाटापारा। भाटापारा कृषि उपज मंडी में धान महामाया २५०७ रुपये प्रति अपने अधिकतम उच्चतम मूल्य पर बिक गया। इससे किसानों में काफी हर्ष देखा गया और यही वजह है कि भाटापारा कृषि उपज मंडी में इस वर्ष धान की और वर्षों की तुलना में भरपूर आवक हो रही है करीब करीब चार-पांच जिलों से भाटापारा कृषि उपज मंडी में धान की आवक हो रही है प्रतिदिन 40000 कट्टे से भी अधिक धान मंडी में आ रहा है।

मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा लगातार कृषि मंडी में किसानो के धान और उनहरी के नीलम के समय उपस्तिथ होकर किसानो को उनकी ऊपज का भरपूर दाम दिलाने सक्रिय भूमिका निभा रहे है ।पिछले वर्ष किसानों को इतना मूल्य नहीं मिल पाया था किंतु इस वर्ष किसानों को अच्छा दाम मिल रहा है। कृषि उपज मंडी भाटापारा में महामाया धान २५०७ रुपये प्रति कुंटल और सरना धान २००० रुपये प्रति कुंटल में विक्रय हो चुका है। किसानों को कृषि उपज मंडी भाटापारा के द्वारा सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसकी वजह से ही किसानों पर अपनी उपज बेचने के लिए ला रहे हैं बाहर मंडी प्रांगण के रोजाना सैकड़ों गाड़ियां लाइन लगाए खड़ी रहती है।
मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसानो की हितेषी सरकार है मुख्यमंत्री ने निर्देशानुसार हम क़िसानो के हितार्थ कार्य लगातार कर रहे है भारी मात्रा में धान आने के कारण किसानो को थोड़ी बहुत परेशनियाँ होती होगी हम पूरी कोशिस कर रहे है की किसानो को परेशानियों का सामना करना न पड़े हमारे व्यापारी, हमाल,रेज़ा और तोवलिया भाइयों के सहयोग से मंडी प्रशासन कार्य कर रहा है,आज किसान वाजिब भाव मिलने से प्रशन्न्नचीत और उत्साहित है ।
भूपेश सरकार के जन हितेषी कार्यों के कारण ही चारों तरफ़ भूपेश है तो भरोसा है का नारा बहुत जोरो से प्रचलित हो रहा है,आज धान नीलामी में मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के साथ मंडी सचिव एस एल वर्मा,मंडी उप निरीछक सत्यनारायण यादव,सेवादल अध्यक्ष कुंजराम साहू,संजय वर्मा उपस्थित थे।