भाटापारा।बुधवार को भाटापारा के सबसे व्यस्ततम चौक बब्बू होटल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई उसके बाद तरह-तरह के सवाल उठने लग गए यहां पर सबसे बड़ी समस्या अवैध कब्जों को लेकर है जिसके चलते चौक चौराहे सकर हो चुके हैं। इस चौकी हालत यह है कि भाटापारा का सबसे अधिक ट्रैफिक वाला चौक बन गया है बड़े हैवी वाहन सबसे ज्यादा इसी चौक से होकर गुजरते हैं परंतु इस इलाके को चौड़ीकरण करने में जिम्मेदार लोगों ने बहुत ज्यादा रुचि कभी दिखाई नहीं जिसका परिणाम बुधवार को एक बड़े हादसे के रूप में सामने आया सवाल इस बात का उठ रहा है कि आखिर इस इलाके को जरूरत के अनुसार चौड़ा क्यों नहीं किया गया। शहर का यह इलाका जीरो पॉइंट के रूप में जाना जाता है जहां से बलौदा बाजार के लिए बिलासपुर के लिए रायपुर के लिए और शहर के अंदर आने के लिए मार्ग खुलता है परंतु विडंबना अभी तक के यही रही है कि भारी दबाव के बावजूद यहां पर समुचित कार्य कभी नहीं हुआ उस इलाके में रहने वाले लोग और भाटापारा शहर में रहने वाले लोग अनेकों बार सवाल उठा चुके हैं सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि इस चौक का चौड़ीकरण किया जाना अति आवश्यक है और वहां पर जो अवैध कब्जे हैं और दुकानों के बाहर जो 6,6,8,8 फीट तक शेड निकाल कर रखे हुए हैं उनको हटाया जाना बेहद जरूरी है। बता दें कि कब्जे को बढ़ावा देने का काम भी बहुत सारे राजनीतिक दल के लोग कर रहे हैं परंतु वह यह नहीं समझ पाते हैं कि यही कब्जा आगे जाकर दुर्घटनाओं को आमंत्रित करने में सबसे बड़ा भागी बनेगा।
ट्रैफिक का दबाव, चौड़ीकरण जरूरी
इस चौक पर शहर का सबसे ज्यादा ट्रैफिक का दबाव रहता है। अत्यधिक भीड़ भार वाला इलाका और सर्वाधिक गाड़ियों की ट्रैफिक यहां पर रहती है। यहां पर सबसे ज्यादा जरूरी है कि बिलासपुर मार्ग की ओर जो सड़क जाती है उसके दोनों साइड में चौड़ीकरण किया जाना बेहद जरूरी है वर्तमान में उस सड़क की जो स्थिति है उसमें एक ही हैवी वाहन जा सकता है और आ सकता है परंतु एक साथ जाने आने के लिए वाहन चालक हड़बड़ी दिखाते हैं। सड़क के अत्यधिक सकरी होने के कारण वहां पर हमेशा ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही करें
लोगों की मांग है कि यथाशीघ्र सभी विभागों को मिलकर, जिसमें लोक निर्माण विभाग कृषि उपज मंडी विभाग नगर पालिका विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग को आगे आकर संयुक्त रूप से अवैध कब्जों को हटाने के लिए कार्यवाही की जानी चाहिए। साथ ही उस सड़क के चौड़ीकरण के लिए समुचित पहल व प्रयास किया जाना चाहिए। यहां पर यह बताना भी जरूरी है कि ओवर ब्रिज पर भी हैवी वाहन खड़े रहते हैं। जिनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जरूरत है।