भाटापारा । भाटापारा बस स्टैंड के पास गिट्टी से भरी हाइवा गाड़ी तेज रफ्तार से आते हुए अनियंत्रित होकर अपनी चपेट में कुछ गाड़ियों को ले ली जिसके चलते 5 से 6 लोग घायल हो गए। हाईवा गाड़ी बलौदा बाजार की ओर से आ रही थी ठीक बब्बू होटल के सामने में यह घटना घटित हुई मौके पर उपस्थित लोगों को घटना ने झकझोर के रख दिया। I हाइवा ने सामने वाले गाड़ियां जिसमें ट्रक, कार,मेटाडोर,ई-रिक्सा जैसे चार से पांच गाड़ियों को मारी टक्कर जिसमें लगभग 5 से 6 आदमी हुए घायल वहीं ई-रिक्सा चालक रामसाय साहू जो कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे भाटापारा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे रायपुर रिफर किया गया था लेकिन रायपुर जाते समय सड़क पर ही रामसाय साहू ने दम तोड़ दिया। घटना लगभग 2:00 बजे के आसपास की है बता दें कि यह चौक भाटापारा का सबसे व्यस्ततम चौक हो चुका है परंतु जितना चौड़ीकरण इस चौक को होना चाहिए था उतना चौड़ीकरण नहीं होने की वजह से यहां पर हमेशा ही पहले भी दुर्घटनाएं होते रही है और यह मांग हमेशा उड़ते रही है कि इस चौक का चौड़ीकरण किया जाए परंतु राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी की वजह से इस चौक का समुचित चौड़ीकरण नहीं हो पाया है इस बात को लेकर लोगों में जमकर नाराजगी है बता दें कि इस चौक के आसपास काफी बड़ी तादाद में लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है और ठेला अवश्य दादी दुकान का बाहर निकाल के रखा हुआ है ।भाटापारा बस स्टैंड चौक जोकि काफी व्यस्त मार्गो में आता है जहां ट्रैफिक पुलिस थाना भी स्थापित है वही मंडी होने के कारण लगातार गाड़ियों का जमावड़ा लगे रहता है इस स्थान को हमेशा एक्सीडेंटल पॉइंट के रूप में देखा गया है । इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाईवा गाड़ी का नंबर सीजी 23 सी 0 427 है जो गिट्टी से भरी हुई थी बताया गया है कि हाईवा चालक धनाराम सतनामी को भी चोट पहुंची है जिसका इलाज चल रहा है इस मामले में शहर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे कार्यवाही के लिए मामले को जांच में ले लिया है पुलिस ने कहा कि जरूरत के अनुसार से धारा जोड़ी जाएगी।