अयोध्या में प्रधानमंत्री ने श्रीराम जन्म भूमि परिसर में मंत्रोच्चार के बीच किया भूमि पूजन

अयोध्या/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी और संघ प्रमुख मोहन भागवत ने श्रीराम जन्म भूमि परिसर में मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन हुआ। अयोध्या पहुंचने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन किया इसके बाद रामलला का दर्शन करने गए। यहां पहुंचते ही पीएम मोदी दण्डवत प्रणाम (पूरी तरह से लेट कर) किया। इसके बाद उन्होंने पूजा और यहां से भूमि पूजन कार्यक्रम में गए। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने पहली बार संसद में प्रवेश करते समय पूरी तरह से सिर छुका कर प्रणाम किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे 29 साल बाद अयोध्या पहुंचे हैं। इससे पहले आखिरी बार नरेंद्र मोदी 29 साल पहले यानी 1991 में अयोध्या आए थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नरेद्र मोदी देश-दुनिया की यात्रा पर गए, मगर अयोध्या कभी नहीं आए। इसलिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अयोध्या दौरा काफी अहम है।

वैदिक रीति से अनुष्ठान
पूजा वैदिक रीति से संपूर्ण अनुष्ठान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम क्षण में स्पर्श कर भूमि पूजन और शिला पूजन की विधि पूर्ण किया।

देशभर से बुलाए गए विद्वान आचार्य भूमि पूजन के मुख्य आचार्य काशी के विद्वान पंडित जयप्रकाश उपाध्याय हैं। उनके सहयोगी काशी के अरुण दीक्षित, कांची मठ के सेनापति शास्त्री, सुब्रमण्यम और मणिजी के अलावा अयोध्या के पंडित इंद्रदेव मिश्र व दिल्ली के चंद्रभानु शर्मा है। पूजन में देशभर के कई स्थानों से बुलाए गए कुल 22 आचार्य शामिल है। यह सभी रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत र्गोंवद देव गिरि के निर्देशन में अनुष्ठान हुआ।

भूमि पूजन कर पीएम मोदी ने एक साथ बनाए 3 रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शुभ मुहूर्त में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में भूमि पूजन किया। इस एक काम के साथ पीएम मोदी ने तीन रिकॉर्ड बना दिए। इस बात की जानकारी भूमि पूजन आयोजन से जुड़े सूत्रों ने दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी श्री राम जन्मभूमि जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए किसी नेता ने राम जन्मभूमि की यात्रा नहीं की थी।इसके अलावा यह पहला मौका था जब देश के किसी प्रधानमंत्री ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी का दर्शन किया हो। अयोध्या पहुंचने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर गए और आरती की। साथ ही साथ उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की। यह दसवीं सदी का मंदिर है। यहां पर मंदिर के पुजारी ने पीएम मोदी को मुकुट और रामनामी से स्वागत किया।

Leave a Reply