चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

 

भाटापारा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भाटापारा का प्रतिनिधिमंडल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कडार में 15 मई को मिला। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधर गोविंदानी ,भाटापारा चेंबर इकाई के अध्यक्ष श्रीचंद्र छाबड़िया भाटापारा चेंबर के महामंत्री प्रताप ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुरेश गोदवानी, प्रकाश लछवानी, दिलीप मंधानी , तोरण साहू व अन्य ने मुलाकात की। मुलाकात में चेंबर ने भाटापारा में पुलिस बल की कमी व इंडस्ट्रीज एरिया में सड़क नाली प्रकाश व्यवस्था की मांग की ।हटरी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज होते हुए हटरी बाजार आने के लिए सड़क चौड़ीकरण व भाटापारा में होलसेल मार्केट स्मार्ट मार्केट की मांग की । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चेंबर के प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यान से सुना और इसके लिए उन्होंने पूर्ण आश्वासन के साथ कलेक्टर को निर्देशित किया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के त्वरित निर्णय के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मंडल ने आभार व्यक्त किया है।