प्रदेश में 178 नए मरीज

राजधानी में 3 की मौत
रायपुर/प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में अब थोड़ी कमी आती दिख रही है। प्रदेश में आज कुल 178 नये मरीज मिले हैं। हालांकि इन आंकड़ों में एक बात जो चिंतित करने वाली है, वो है मौत का आंकड़ा। राजधानी में पिछले 48 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बावजूद बहुत ज्यादा कोरोना मरीजों में अंतर नहीं आया है। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 9800 हो गया है। वहीं आज 265 मरीजों को डिस्चार्ज किया गयाहै। अस्पताल में अभी कुल 2483 एक्टिव मरीज हैं।
पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में 66 नये मरीज मिले हैं। दुर्ग में भी लगातार संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। दुर्ग में 32 और जांजगीर में 27 नये केस मिले हैं। जशपुर में भी अप्रत्याशित रूप से 25 और रायगढ़ में 15 नये कोरोना मरीज मिले हैं। कोरबा में 4, महासमुंद में 3, सूरजपुर व धमतरी में 2-2 और राजनांदगांव व कांकेर में 1-1 मरीज मिले हैं।
24 घंटे में 3 जो मौत कोरोना संक्रमितों की हुई है, उनमें दो रायपुर और एक राजनांदगांव का है। रायपुर में मंदिर हसौद इलाके में 53वर्षीय मरीज की मौत हो गया है। उसे निमोनिया की शिकायत के बाद रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।
राजभवन में मिले 3 कोरोना मरीज के बाद अब राजभवन को 7 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। रविवार की शाम को रसोईया और दो सुरक्षाकर्मी समेत तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद राजभवन में हड़कंप मचा है, वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन में भी अब रहना होगा। पिछले दिनों हुए टेस्ट में तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट रविवार को पॉजेटिव मिली थी। अब पूरे राजभवन को सेनेटाइज किया जायेगा। वहीं बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। नये आदेश के बाद भी आगंतुक अब राजभवन में आ पायेंगे। आपको बता दें कि राजभवन में काफी लोगों का आना-जाना लगा हुआ था। लगातार राज्यपाल भी लोगों से मिल रही थी।

Leave a Reply