पाटन के अटारी वार्ड में कोरोना ब्लास्ट, एक ही परिवार के 5 लोग तथा पड़ोस के 2 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव आई

पाटन। दुर्ग जिले के पाटन तहसील के अटारी वार्ड में एक ही परिवार के पांच लोग और पड़ोसी परिवार में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सभी कोरोना संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी ली रही है। बताया जाता है कि इस परिवार में पिछले दिनों दशगात्र का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में कुछ लोग रायपुर से भी शामिल होने आए थे, उनकी रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है। एक ही परिवार के एक व्यक्ति, उसकी बहू, उसकी नतनीन और उनके छोटे भाई को कोरोना पाॅजीटिव पाया गया। इसके अलावा जिस परिवार में दशगात्र कार्यक्रम हुआ था, उनके यहां खाना बनाने के लिए गए उनके पड़ोस के दो लोगों को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply