नेल क्रीम लगाने से रूखे-सूखे हाथ बन जाएंगे मक्खन से मुलायम, जानें घर पर बनाने की विधि

हम आमतौर पर अपने चेहरे की देखभाल तो करते हैं लेकिन हाथों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। हमारे हाथ सभी काम करते हैं जिसके कारण इन्हें अधिक देखभाल की जरूरत होती है। दरअसल, हाथ और नाखूनों को अच्छी तरह से साफ करने के साथ ही इन्हें भरपूर पोषण की जरूरत होती है। अच्छी मॉश्चराइजिंग क्रीम हाथ और नाखूनों को ड्राई और डल होने से बचाती है।
मार्केट में बहुत से हैंड और नेल क्रीम मौजूद हैं। लेकिन इनमें हानिकारक रसायन मौजूद होते हैं जो नाखून और हाथ की त्वचा को डैमेज कर देते हैं। इसलिए घर पर ही हैंड और नेल क्रीम बनाना बेहतर होता है। क्रीम का इस्तेमाल करना कई मायनों में फायदेमंद है।
हैंड और नेल क्रीम इस्तेमाल करने के फायदे
मैनीक्योर के दौरान हम सभी हाथ की मालिश कराते हैं। लेकिन घर पर हर रोज क्रीम से नाखून और हाथों की हल्की मालिश इन्हें स्वस्थ रखती है। इसके अलावा भी हाथ और नाखून की मालिश के कई फायदे हैं।
*रोजाना क्रीम से नाखूनों को मॉश्चराइज करने से हमारे नाखून मजबूत, स्वस्थ और लंबे होते हैं।
*नाखून और हाथों पर क्रीम लगाने से स्किन डैमेज नहीं होती है। क्रीम नाखूनों को रिपेयर करने में मदद करती है।
*शरीर के अन्य हिस्सों की तरह हाथों को भी हाइड्रेट करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए हैंड और नेल क्रीम का इस्तेमाल करना बेहतर ऑप्शन है।
*हाथ और नाखून पर क्रीम लगाने से बढ़ती उम्र के लक्षण नजर नहीं आते हैं। यह हाथों को जवान और खूबसूरत बनाती है।
*हैंड और नेल क्रीम में मॉश्चराइजिंग तत्व पाए जाते हैं जो आपके नाखूनों और हाथों को पूरे दिन सॉफ्ट और चिकना रखते हैं।
हाथ और नाखून के लिए घर पर ऐसे बनाएं क्रीम

आवश्यक सामग्री

*1 कप एलोवेरा जेल
*1/2 कप कसा हुआ मोम
*1/2 कप बादाम तेल या जोजोबा ऑयल
*1 चम्मच विटामिन ई ऑयल
*एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें
विधि
1.एक कटोरे में एलोवेरा जेल, विटामिन ई ऑयल और एसेंशियल ऑयल को अच्छी तरह मिलाएं।
2.एक पैन में कसा हुआ मोम, बादाम का तेल लें और थोड़ा पानी मिलाएं।
3.पैन को आंच पर चढ़ाएं और पिघलने के बाद उतारकर ठंडा करें।
4.इब इसे ब्लेंडर में डालें और एलोवेरा का मिश्रण मिलाएं।
5.सभी सामग्री अच्छी तरह मिलाने के बाद इसे कंटेनर में रखें।
6.आपके हाथ और नाखून के लिए क्रीम तैयार है।

यह क्यों फायदेमंद है?

हाथ और नाखून के लिए क्रीम बनाने में इस्तेमाल की गई सामग्री पूरी तरह नैचुरल है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। एलोवेरा में मॉश्चराइजिंग गुण होते हैं जो हाथ और नाखून को सॉफ्ट रखता है। विटामिन ई, बादाम का तेल और मोम स्किन को हाइड्रेट करता है। जबकि एसेंशियल ऑयल त्वचा से तनाव को दूर करता है।
हाथ हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है। लेकिन हम अक्सर इसे अनदेखा कर देते हैं, जिसके कारण हाथ और नाखून डैमेज हो जाते हैं। घर पर बनी क्रीम से रोजाना मसाज करने से हाथ और नाखूनों की सुंदरता बनी रहती है।
००

Leave a Reply