भिलाई । छत्तीसगढ़ में कोरोंना की चपेेेट में वीआईपी आने लगे हैं। इस्पात नगरी से बड़ी खबर आ रही है,जहां विधायक,महापौर देवेंद्र यादव रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।जिसकी जानकारी उन्होंने स्वयं फेसबुक व ट्वीटर पर सोशल मीडिया में शेयर की है। कोरोना रैपिड टेस्ट में भिलाई नगर विधायक और मेयर देवेंद्र यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि आरटी पीसीआर रिपोर्ट आनी बाकी है।
देवेन्द्र यादव होम आइसोलेशन में
विधायक देवेंद्र यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पिछले कुछ दिनो से अस्वस्थ महसूस होने पे होम आइसोलेशन पे था।आज रैपिड टेस्ट में मेरी रिपोर्ट पॉजि़टिव आयी है।
किसी को भी चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है, पिछले दिनों में किसी से भी सम्पर्क में नहीं आया हूँ । आप सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच आऊंगा। इसके अलावा जिला दुर्ग में कल देर रात से आज दोपहर तक कुल 42 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है । जिस में सर्वाधिक संक्रमित मरीज शिक्षक नगर दुर्ग एवं टाउनशिप भिलाई से 7, जामुल से 4 ,बीएसएफ के 3 एवं अमलेश्वर बटालियन का एक जवान संक्रमित पाया गया है।
बलौदाबाजार में 10 नये मरीज़ों की पहचान, 11 हुए स्वस्थ
बलौदाबाजार. जिले में आज शाम 5 बजें तक कोरोना के 10 नये मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें 5 मरीज बलौदाबाजार नगर से हैं। जिसमें 4 मरीज कृष्णायन कालोनी,एवं 1 मरीज पूराना बस स्टैंड टॉकीज रोड के पास का हैं।
बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कोकड़ी से 1 एवं 1 ग्राम पनगांव एवं 1 ग्राम ठेलकी से हैं। पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बलौदी से 1एवं चुचूरूंगपुर से 1 मरीज। इन सभी मरीजों की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया हैं। जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की कृष्णायन कालोनी के मरीजों का इलाज होम आईसोलेशन में ही रखकर इलाज किया जायेगा।
1 मरीज को रायपुर कोविड हॉस्पिटल में एवं अन्य बाकी मरीजों को जिला कोविड हॉस्पिटल में लाकर इलाज किया जायेगा इनके लिए एम्बुलेंस रवाना कर दी गयी है। आज मिले सभी मरीज़ों को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 401 तक पहुंच गई है। इनमें से इलाज़ के बाद 336 मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं। इस प्रकार एक्टिव मरीजों की संख्या 64 गयी हैं। साथ ही आज जिला कोविड हॉस्पिटल से 11 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौटे है.