रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश के अनेक शहरी क्षेत्रों में कल सुबह कुछ समय के लिए राखी और मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई

रायपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश के कुछ जिलों में कल तीन अगस्त को लाॅकडाउन के दौरान भी राखी और मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है।
रायपुर जिले में कल सुबह छह से दस बजे तक राखी और मिठाई की दुकानें खोली जाएंगी। जिला कलेक्टर एस. भारतीदासन ने इस दौरान लोगों से मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की है। इसी तरह, दुर्ग जिला कलेक्टर डाॅक्टर सर्वेश्वर भूरे ने भी जिले में सुबह छह से दस बजे तक राखी और मिठाई की दुकानें खोलने की अनुमति दी है।
वहीं, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा और बस्तर जिलों में भी राखी और मिठाई की दुकानें कल सुबह कुछ समय के लिए खोली जाएंगी।

Leave a Reply