भूपेश सरकार के विकास कार्यों से विचलित हो विधायक गलत बयानी कर रहे हैं : सुशील शर्मा

भाटापारा/सिमगा। आकस्मिक वर्षा से किसानो की क्षतिग्रस्त फ़सलो का मुआयना करने ग्राम चंदियापथरा पहुँचे कृषि मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा की प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को सीधा -सीधा मिल रहा है जिसके कारण हमारा प्रदेश विकसित होने के साथ विकास की ओर अग्रसर होता जा रहा है। प्रदेश के किसानो के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क़र्ज़ा माफ़ी के साथ,घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल हाफ़ योजना,राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत २३.२३ लाख किसानो को १८,२०८ करोड़ रुपये,भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना ४.९८ लाख हितग्राहियों को ४७६.६७ करोड़ रुपये,गोधन न्याय योजना में ग्रामिनो,गौठान सिमितियो और महिला स्व सहायता समूहों को ४.३० करोड़ रुपये,९,२७० करोड़ रुपये का किसानो का अल्पकालिक कृषि ऋण माफ़,३२५ करोड़ रुपये का सिंचाई कर माफ़,४,२०० एकड़ आदिवासियों की कृषि भूमि वापस,पहली बार ३ लाख रूपये तक का बिना ब्याज का अल्पकालिन ऋण,१०,४०० करोड़ रुपये का सिंचाई पर बिजली बचत जैसी जन कल्याण कारी योजनाओ से भाजपा विधायक विचलित हो गये है अपनी खिसकती हुई जनाधार से घबराकर जन मानस में झूठ बोल कर भ्रमजाल फ़ेलाने की पूरी कोशिस कर रहे है।किंतु अब छत्तीसगड़िया आपने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिये पूरी तरह समर्पित है अब किसी भी विरोधी की बातों का पुरज़ोर जवाब देने तैयार हर पररिस्तिथि में है।
शिव रतन शर्मा राज्य सरकार के विकास कार्यों से परेशान होकर गलत बयान बाजी कर रहे हैं,पूरे विधान सभा के पुराने स्कूल में जीर्णोद्धार कार्य प्रारम्भ हो चुका है,गाँव गाँव मंडी बोर्ड से खाद भवन,किसान भवन,प्रारंभ होने के साथ ही अतिशीघ्र किसान कुटीर निर्माण और सड़कों का निर्माण कार्य,धान उपार्जन केंद्र में -समतलीं करण,बाउंड्रीवाल का निर्माण,चबूतरा के ऊपरी लोहे से छत निर्माण जैसे किसान हितार्थ कार्य भी प्रारम्भ होने जा रहे है।, विधायक परेशान हो कर छत्तीसगड़िया, छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी के तहत सम्मान,स्वाभिमान और अस्मिता के प्रतीक भूपेश बघेल पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहे है।सोसायटी अध्यक्ष शेली भाटिया,दसरथ चंद्राकर,लोकनाथ साहू,हीरालाल साहू,सहित उपरोक्त किसान खेतो में जाकर नुक़सान फसलों का निरीक्षण कियापटवारी चंदेल सहित कृषि विभाग के अधिकारी भारती,राठौड़,राजपूत विशेष रूप से उपस्तिथ थे।