0 मृत्युंजय चतुर्वेदी द्वारा
मनेंद्रगढ़। जिला मुख्यालय के लोक निर्माण विभाग के पास भाजपा के द्वारा चक्का जाम व पुतला दहन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे । पुतले को लेकर जम कर पुलिस व भाजपा नेताओं में छीना झपटी हुई।
भाजपा के प्रदेश संगठन के आह्वान पर सरगुजा संभाग के बगीचा के दुर्गापुर में हुई घटना के विरोध में जिला भाजपा संगठन के द्वारा एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के लोक निर्माण तिराहे के पास धरना प्रदर्शन व पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।वही भाजपा के नेताओ के द्वारा जमनकर नारे बाजी की गई व भाजपा के नेताओ के द्वारा जम कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला । भाजपा के कार्यकर्ताओ के द्वारा जब पुतला लेकर पहुचे तभी पुलिस व भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जम कर छीना झपटी हुई जिसके बाद बड़ी मस्कत से पुतला दहन हुआ ही था कि पुलिस के जवानों के द्वारा पानी डाल कर पुतला को कबजे में ले लिया गया । भाजपा के द्वारा जम कर पुलिस के खिलाफ नारे बाजी भी किं गई । भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल केशरवानी के द्वारा कहा गया कि बगीचा में पुलिस विभाग के एसडीओपी शेर बहादुर के द्वारा एक जनप्रतिनिधि को अवमाननिय तरीके से मार पीट करते हुए थाने ले जाकर के और मारपीट की । वे केवल जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह नही थे वे सरगुजा के पूजनीय संत स्व, गहिरा गुरु के छोटे बेटे थे ।जिस वनांचल के स्वराज के विरुद्ध कुनीतियों के विरुद्ध जनजाति समाज को जागृत करने का कार्य जो कर रहा है वो गहिरा गुरु का आश्रम कर रहा है केवल मारपीट इस बात के लिए की आप इस गांव में क्या करने आये है। मैं जनप्रतिनिधि हू ।मुझे जानकारी दीजिये इतना पूछे जाने पर बिना जानकारी के एसडीओपी शेर बहादुर के द्वारा मारपीट की गई । जिसके विरोध में सरगुजा संभाग में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बंद का आह्वान किया गया है ।भाजपा के कोषाध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है संभाग मे भाजपा जनप्रतिनिधियों के उपर छत्तीसगढ़ सरकार के इशारे पर आदिवासी संत स्व. गहिरा गुरु के पुत्र, भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, हिन्दू आदिवासी नेता गेंदबिहारी सिंह के साथ पुलिस प्रशाशन द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित हो कर, यह कहते हुए की तुम बहुत नेतागिरी करते हो, दुर्गापारा से मारपीट कर पुलिस वालों के साथ बल प्रयोग कर थाना ले आया। जो कि बहुत ही निंदनीय एवं आपत्तिजनक घटना है जिसका हम विरोध करते है।
इस मौके पर जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह राणा, संजय गुप्ता,धर्मेंद्र पटवा, अजय विश्वकर्मा, प्रदीप वर्मा, मनोज केशरवानी,धीरज पासवान, कोमल पटेल, निधि मित्तल, आलोक जायसवाल,विनोद गुप्ता, संतोष गुप्ता, राहुल सिंह, मनीष सिंग,हिमांशु श्रीवास्तव, रवि सिंग,किशन शाह, आनंद ताम्रकार, धर्मपाल सिंग टेकाम, स्वप्निल श्रीवास्तव, श्याम लाल सेन, रामधुन जायसवाल, राम रत्न चौधरी, जे के सिंग, जगत राम केवट, शिवम् सिंग, हीरालाल रजक ,मेहरबान श्रीवास्तव आदि सैकड़ो कार्यकर्तागण उपस्थित हो