दुर्ग/ जिला दुर्ग में कल 23 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है। जिसमें दो बीएसएफ के जवान एवं एक दुर्ग अस्पताल का स्वास्थ्य कर्मी है। 5 मरीज सेक्टर वन हॉस्पिटल से है।
शासकीय एकांतवास केंद्र सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि जिले से 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें दो बीएसएफ के जवान एवं एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है शेष मरीज शहरी क्षेत्र से हैं। 5 पुरुष सेक्टर 1 हॉस्पिटल भिलाई से संक्रमित पाए गए, 1 महिला सुपेला से, 1 पुरुष कातुल बोर्ड से, 2 पुरुष नन्दिनी कुंदिनी ब्लॉक धमधा से, 1 व्यक्ति आंनद नगर भिलाई से 1 व्यक्ति संक्रमित मिला है। एक महिला आकाशगंगा सब्जी मंडी से एक युवक कैम 2 वार्ड 22 अहमदनगर भिलाई से एक बुजुर्ग सड़क 3 सेक्टर 2 भिलाई से ,एक महिला सड़क 54 सेक्टर 11 जोन 2 से एक महिला एवं एक पुरुष सड़क 28 सेक्टर 7 से, एक 25 वर्षीय युवती जोन 2 खुर्सीपार सड़क 28 से, एक 45 वर्षीय पुरुष सड़क 34 सेक्टर 6 से, जबकि 55 वर्षीय बुजुर्ग निषाद सेवा समिति केम टो पावर हाउस से संक्रमित पाया गया है।
शासकीय एकांतवास केंद्र सेक्टर 3 एवं सेक्टर 4 प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि जिले से 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें दो बीएसएफ के जवान एवं एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है शेष मरीज शहरी क्षेत्र से हैं। 5 पुरुष सेक्टर 1 हॉस्पिटल भिलाई से संक्रमित पाए गए, 1 महिला सुपेला से, 1 पुरुष कातुल बोर्ड से, 2 पुरुष नन्दिनी कुंदिनी ब्लॉक धमधा से, 1 व्यक्ति आंनद नगर भिलाई से 1 व्यक्ति संक्रमित मिला है। एक महिला आकाशगंगा सब्जी मंडी से एक युवक कैम 2 वार्ड 22 अहमदनगर भिलाई से एक बुजुर्ग सड़क 3 सेक्टर 2 भिलाई से ,एक महिला सड़क 54 सेक्टर 11 जोन 2 से एक महिला एवं एक पुरुष सड़क 28 सेक्टर 7 से, एक 25 वर्षीय युवती जोन 2 खुर्सीपार सड़क 28 से, एक 45 वर्षीय पुरुष सड़क 34 सेक्टर 6 से, जबकि 55 वर्षीय बुजुर्ग निषाद सेवा समिति केम टो पावर हाउस से संक्रमित पाया गया है।