डॉ.भीमराव अंबेडकर युवा मंच ने की पृथक जिले की माँग

भाटापारा। स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 जयंती डॉ भीमराव अंबेडकर युवा मंच भाटापारा के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के पहले दिन आकर्षक झांकियों के साथ विशाल रैली मातादेवालय वार्ड से निकली जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुरुनानक वार्ड स्थित डॉ अम्बेडकर प्रतिमा स्थल में संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रसाद भी वितरण किया गया। इस महारैली में महिलाएं ,बच्चे, बुजुर्ग एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस पावन अवसर पर 42 वर्षों से चली आ रही पृथक भाटापारा जिले की मांग का समर्थन करते हुए अंबेडकर युवा मंच ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि यथाशीघ्र भाटापारा को स्वतंत्र जिला घोषित करें ताकि क्षेत्र की जनता की भावनाओं का सम्मान हो सके। विदित हो कि पृथक भाटापारा जिले की मांग के समर्थन में अब सभी समाज के लोग आगे आ रहे हैं और दिल खोलकर जिला निर्माण संघर्ष समिति को अपना समर्थन दे रहे हैं । इसी तारतम्य में युवा मंच ने भी अपना समर्थन देकर जिले की मांग को दुहराया है।
कार्यक्रम के दौरान अम्बेडकर युवा मंच के अध्यक्ष सरगम हुमने, प्रमोद ऋषि, देव भारद्वाज, संदीप रंगारी, संजय वैद्य, दिलीप भारद्वाज रोशन नारनवरे, जय श्री नारनवरे, भावना हुमने, नितिन श्याम कुंवर, अजीत पण्डवार, मिलिंद,वैद्य, लोकेश निकुसे सहित बाबा साहेब के सैंकड़ो अनुयायी मौजूद थे। मंच के तत्वाधान में 16 अप्रैल को रेलवे कालोनी मातादेवालय वार्ड भाटापारा में विशाल वैचारिक कार्यक्रम होगा जिसकी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है।