छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र 25 से, 04 बैठकें होंगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पंचम विधानसभा का सातवां सत्र आगामी 25 अगस्त से शुरू होगा। इस सत्र में कुल 04 बैठकें होंगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह सत्र 25 अगस्त से शुरू होगा, जो 28 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। सत्र के पहले दिन यानी 25 अगस्त को मरवाही से विधायक रहे प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। श्रद्धांजलि के बाद स्वर्गीय जोगी के सम्मान में सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। दूसरे दिन सदन में अनुपूरक बजट पेश किए जाने की संभावना है।

Leave a Reply