0 राज्य शासन ने जारी किया आदेश
रायपुर/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राथमिकता श्रेणी के एक और दो सदस्य वाले राशनकार्डधारी को अगस्त माह में निःशुल्क चावल प्राप्त होगा। साथ ही तीन और चार सदस्य वाले प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डधारियों से मासिक पात्रता 35 किलो चावल का केवल 5-5 रूपए लिया जाएगा। इसी प्रकार पांच सदस्य वाले राशनकार्डों पर 35 किलो चावल का 15 रूपए लिया जाएगा। इस संबंध में आयुक्त, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संचालनालय द्वारा आज आदेश जारी कर राज्य के सभी कलेक्टरों को एक और दो सदस्य वाले राशनकार्डधारियों को निःशुल्क और तीन से ज्यादा सदस्य वाले राशनकार्डों पर निर्धारित शुल्क के अनुसार चावल वितरण कराने कहा गया है।